रिश्वतखोर नगरपालिका उपाध्यक्ष के खिलाफ कांग्रेस पार्षदों ने खोला मोर्चा, सड़क पर उतरकर किया प्रदर्शन

Edited By Simpy Khanna, Updated: 16 Dec, 2019 04:40 PM

congress councilors open front against bribery municipal vice president

पांवटा साहिब के नगर पालिका के उपाध्यक्ष सफाई कर्मी ठेकेदार से पैसे लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पांवटा साहिब कांग्रेस के लोग व कांग्रेस पार्षदों ने नगर पालिका के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने नगरपालिका के बाहर नारेबाजी की और इसके बाद...

पांवटा (प्रेम वर्मा) : पांवटा साहिब के नगर पालिका के उपाध्यक्ष सफाई कर्मी ठेकेदार से पैसे लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पांवटा साहिब कांग्रेस के लोग व कांग्रेस पार्षदों ने नगर पालिका के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने नगरपालिका के बाहर नारेबाजी की और इसके बाद उन्होंने मिनी सचिवालय में एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर पांवटा साहिब में एसडीएम मौजूद नहीं थे तो उनकी अनुपस्थिति में सुप्रिडेंट राजेंद्र अत्री ने यह ज्ञापन स्वीकार किया।
PunjabKesari

वहीं पार्षद धनवीर कपूर ने बताया कि नगरपालिका पांवटा साहिब पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है इसलिए वह उपाध्यक्ष व अध्यक्ष पांवटा साहिब नगरपालिका का इस्तीफा मांगते हैं और जल्द से जल्द यह दोनों नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे यदि यह लोग इस्तीफा नहीं देते हैं तो वह सरकार से गुहार करते हैं कि नगरपालिका को भंग कर दिया जाए।
PunjabKesari

 वहीं नगर पार्षद हरविंदर कौर ने बताया कि इससे पहले भी नगरपालिका पांवटा साहिब के भ्रष्टाचार की कई बातें सामने आ चुकी है और अब तो हद हो चुकी कि यह लोग सफाई कर्मचारियों के ठेकेदारों से भी रिश्वत लेने लगे हैं जबकि यह गरीब लोगों को तो यदि अपनी ओर से कुछ ज्यादा पैसे दिए जाएं तो अच्छा रहता है क्योंकि यह लोग गरीब होते हैं। मगर नगरपालिका पांवटा साहिब इन गरीब लोगों से ही रिश्वत खा रही है जो कि एक बहुत ही शर्मनाक घटना है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!