स्वास्थ्य केंद्र शिलाई 2 डॉक्टरों के भरोसे, इलाज को छटपटा रहे मरीज

Edited By kirti, Updated: 19 Apr, 2019 11:33 AM

community health center shihai 2 doctors trust

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिलाई में सुविधाएं न मिलने से लोगों को इलाज के लिए 50 किलोमीटर पैदल चल पांवटा जाने को मजबूर है। बता दें कि सिर्फ 2 या 3 डॉक्टरों के भरोसे ये पूरा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहा है जबकि यहां पर उत्तराखंड के कवेणु व शिलाई...

सिरमौर(रोबिन): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिलाई में सुविधाएं न मिलने से लोगों को इलाज के लिए 50 किलोमीटर पैदल चल पांवटा जाने को मजबूर है। बता दें कि सिर्फ 2 या 3 डॉक्टरों के भरोसे ये पूरा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहा है जबकि यहां पर उत्तराखंड के कवेणु व शिलाई के 30 पंचायतों के लोग अपना उपचार कराने के लिए पहुंचते हैं। लेकिन सुविधाएं न मिलने के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग पर सरकार ने लाखों रुपए खरचे है पर सुविधाएं देना भूल गए। बताया जा रहा है कि समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन आदि लोगों को बार से करवानी पड़ी है। यहां पर इन सभी के डॉक्टर उपलब्ध नहीं हैं इसके अलावा कुछ स्टाफ नर्स की भी कमी है पहाड़ी क्षेत्र में दवाइयां समय पर नहीं पहुंच पाती। जिस कारण लोग बहुत परेशान है।
PunjabKesari

ग्रामीणों का कहना है कि प्रदेश सरकार इस पर कोई कार्य नहीं कर रही है। दोनों दलों के नेता वोट मांगने के बाद अस्पताल के बारे में कोई कार्य नहीं कर रही है। यही नहीं सरकारी दवाइयां भी यहां नहीं पहुंच रही है। ऐसा नहीं है कि प्रदेश मेंडॉक्टरों की कमी है पर ज्यादातर डॉक्टर शहरी इलाकों में काम करना ज्यादा पसंद करते हैं। जिससे पहाड़ी इलाकों के अस्पतालों में ज्यादातर डॉक्टर कम नजर आते हैं। अगर प्रदेश सरकार कुछ ऐसा कदम उठाए की पहाड़ी इलाकों में भी डॉक्टरों को पहुंचाया जाए तो कई हजार लोगों को राहत मिल सकती है।
 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!