CM जयराम बोले-सड़कों की क्वालिटी पर CM Office रखेगा नजर, Flying Squad करेगा कार्रवाई

Edited By Punjab Kesari, Updated: 29 Mar, 2018 01:40 AM

cm office will keep eye on the quality of roads flying squad will take action

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सड़कों की क्वालिटी से कोई समझौता सहन नहीं होगा। उन्होंने राज्य में सड़कों की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए सी.एम. ऑफिस में फ्लाइंग स्क्वायड बनाने की घोषणा की।

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सड़कों की क्वालिटी से कोई समझौता सहन नहीं होगा। उन्होंने राज्य में सड़कों की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए सी.एम. ऑफिस में फ्लाइंग स्क्वायड बनाने की घोषणा की। फ्लाइंग स्क्वायड राज्य के किसी भी हिस्से में बन रही सड़क का औचक सैंपल लेगा और यदि संबंधित सैंपल गुणवत्ता के मामले में सही नहीं पाए गए तो ठेकेदार के खिलाफ  कड़ी कार्रवाई होगी तथा उसे ब्लैकलिस्ट तक किया जा सकता है। विधानसभा में विपक्ष द्वारा लाए गए कटौती प्रस्तावों पर चर्चा में उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री ने यह बात कही। बाद में विपक्ष ने मुख्यमंत्री के जवाब से संतुष्ट होकर अपना कटौती प्रस्ताव वापस ले लिया। सी.एम. ने अपने उत्तर में कहा कि सड़कें बनाना, इनकी स्थिति सुधारना और इन्हें ठीक रखना सरकार की प्राथमिकता है।


विपक्ष सब कुछ जानकर भी बन रहा अनजान
उन्होंने विपक्ष द्वारा महज 3 महीने के कार्यकाल में ही सरकार से हर चीज का हिसाब मांगने पर हैरानी जताई और कहा कि विपक्ष सब कुछ जानकर भी अनजान बन रहा है, जो सचमुच दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अभी तक केंद्र सरकार द्वारा घोषित 36 राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए कंसल्टैंट की नियुक्ति कर दी है। उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक 58 एन.एच. के लिए कंसल्टैंट की नियुक्ति कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री सड़क योजना को प्रदेश के लिए वरदान बताया और कहा कि इसी योजना का नतीजा है कि आज राज्य की 3226 पंचायतों में 3123 पंचायतें सड़क सुविधा से जुड़ चुकी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अगले वित्त वर्ष में सड़कों, पुलों, भवनों और मशीनरी पर 1049 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है।


सड़क निर्माण में जमीन संबंधी स्वीकृतियां बड़ी बाधा
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में सड़क निर्माण में जमीन संबंधी स्वीकृतियों को सबसे बड़ी बाधा करार दिया और कहा कि इस कार्य को तेज करने के लिए सरकार बजट सत्र के बाद नया मैकेनिज्म तैयार करेगी। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में रोड सेफ्टी को मजबूत करने की बात भी कही और कहा कि इसके लिए 50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में सड़कें बनाने के लिए वर्किंग सीजन का अधिक से अधिक फायदा उठाएगी।


विपक्ष समय की गिनती में न उलझे, थोड़ा इंतजार करे
मुख्यमंत्री ने विपक्ष को सलाह दी कि वह समय की गिनती में न उलझे और थोड़ा इंतजार करे, सरकार शीघ्र ही केंद्र द्वारा घोषित राष्ट्रीय राजमार्गों को मूर्तरूप दे देगी। उन्होंने कहा कि एक डी.पी.आर. बनाने में कम से कम 8 महीने का समय लगेगा तथा इसके तुरंत बाद इन राष्ट्रीय राजमार्गों की फाइनल अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष हमारे काम करने के तरीके पर भरोसा रखे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!