चुनाव प्रचार के लिए उत्तराखंड पहुंचे हिमाचल के CM, कांग्रेस पर जमकर किए प्रहार

Edited By Vijay, Updated: 07 Apr, 2019 09:08 PM

cm of himachal reached uttarakhand for campaigning fierce attack on congress

हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चुनाव प्रचार के लिए उत्तराखंड पहुंचे जहां उन्होंने कैंची वाला और बरोटीवाला में 2 जनसभाओं में टिहरी सीट से भाजपा उम्मीदवार माया लक्ष्मी के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल और उत्तराखंड की सभी सीटें भाजपा की झोली...

पांवटा साहिब (रोबिन): हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चुनाव प्रचार के लिए उत्तराखंड पहुंचे जहां उन्होंने कैंची वाला और बरोटीवाला में 2 जनसभाओं में टिहरी सीट से भाजपा उम्मीदवार माया लक्ष्मी के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल और उत्तराखंड की सभी सीटें भाजपा की झोली में जाएंगी। उन्होंने पहाडी राज्यों की समानताओं का बखान करते हुए कहा कि इस बार चुनावों में भी एक समानता रही। उत्तराखंड की जनसभाओं में मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि इस बार मोदी लहर नहीं सुनामी है, जिसके चलते ही कांग्रेस के लीडर चुनाव लडऩे से कतरा रहे थे। उन्होंने कहा कि देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व पर विश्वास बढ़ा है।

मोदी के पहाड़ी राज्यों से प्रेम का किया बखान

उन्होंने सीमा पर हुए सर्जिकल स्ट्राइक और एयर सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि देश की सेना पर हमले के बाद देश के मुखिया ने चिट्ठी नहीं लिखी बल्कि घर में घुस कर हमला किया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के पहाड़ी राज्यों से प्रेम का भी बखान करते हुए कहा कि मोदी को हिमाचल और उत्तराखंड से विशेष प्रेम रहा है। यही कारण है कि इन राज्यों के लिए मांग से भी अधिक बजट उपलब्द करवाया जाता है।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!