कोरोना मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए मिलेंगे वाहन : जयराम

Edited By Vijay, Updated: 05 Dec, 2020 10:08 PM

cm jairam thakur in shimla

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि होम आइसोलेशन के तहत कोविड-19 मरीजों को उपचार के लिए स्वास्थ्य संस्थानों में स्थानान्तरित के लिए वाहन उपलब्ध होंगे। इसके लिए चिन्हित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में समर्पित वाहन प्रदान किए जाएंगे।

शिमला (ब्यूरो): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि होम आइसोलेशन के तहत कोविड-19 मरीजों को उपचार के लिए स्वास्थ्य संस्थानों में स्थानान्तरित के लिए वाहन उपलब्ध होंगे। इसके लिए चिन्हित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में समर्पित वाहन प्रदान किए जाएंगे। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के निर्देश के बाद मुख्यमंत्री ने उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त आपातकालीन सेवाओं को और सुदृढ़ करने के लिए जिलों के संस्थानों से 30 वाहन प्रदान किए गए हैं। इन वाहनों में ड्राइवर कैबिन को पिछली सीट से अलग करने के लिए फाइबर ग्लास लगाया जाएगा।

हर संस्थान में प्रदान किए जाएंगे 2 वाहन

उन्होंने कहा कि मरीजों की सुविधा के लिए हर संस्थान में 2 वाहन प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा प्रदेश में लोगों के कोविड-19 के सैंपल एकत्रित करने के लिए कुछ स्थानों पर वॉक-इन-कियोस्क स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि घर में उपचाराधीन कोविड मरीजों को उनकी स्वास्थ्य की पूछताछ के लिए चिकित्सकों द्वारा कम से कम 1 टैलीफोन कॉल सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी तंत्र विकसित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे न केवल रोगियों के स्वास्थ्य मापदंडों के बारे में जानकारी उपलब्ध होगी बल्कि मरीजों का मनोबल बढ़ाने में भी सहायता मिलेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री हैल्पलाइन-1100 के कर्मचारियों को कोविड-19 पॉजिटिव रोगियों का इस वायरस से लडऩे के लिए मनोबल बढ़ाने और कुशल-क्षेम जानने के लिए फोन कॉल करने के निर्देश दिए।

हिमाचल में बढ़ी टैस्ट करवाने की संख्या

मुख्यमंत्री ने कहा कि अप्रैल और मई माह में क्रमश: 31,035 और 42,331 जांच के मुकाबले में अक्तूबर और नवम्बर माह में 96,657 और 1,35,100 जांच (टैस्ट) किए गए। उन्होंने कहा कि दिसम्बर माह में आज तक 29,176 परीक्षण किए जा चुके हैं। इसके अलावा प्रदेश में कोविड के लिए समॢपत बिस्तरों की कोई कमी नहीं है और ऑक्सीजन सिलैंडर भी काफी मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि किसी भी सामाजिक कार्यक्रम में लोगों की संख्या 50 तक सीमित के निर्णय को कड़ाई से लागू किया जाना चाहिए।

कोविड वार्ड में गर्म पानी के साथ होगी स्टीमर की व्यवस्था

जयराम ठाकुर ने सभी कोविड वार्डों में मरीजों की सुविधा के लिए गर्म पानी और स्टीमर की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों के लिए स्वच्छ शौचालय सुनिश्चित करने के लिए विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सहजल व मुख्य सचिव अनिल खाची ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए।

1 पखवाड़े के भीतर बनेंगे 4 प्री-फैब्रिकेटिड कोविड अस्पताल

स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने कहा कि राज्य में बनाए जा रहे 4 प्री-फैब्रिकेटिड कोविड अस्पताल एक पखवाड़े के भीतर बनकर तैयार हो जाएंगे। इससे कोविड मरीजों के लिए बिस्तर क्षमता में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि यद्यपि पिछले कुछ दिनों में कोविड मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है, लेकिन ज्यादा संख्या में कोविड टैस्ट किए जाने के परिणामस्वरूप भी मरीजों की संख्या में बढ़ौतरी हुई है। अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व आरडी धीमान, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव जेसी शर्मा, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!