CM जयराम बोले-फोरलेन परियोजनाओं की प्रगति की होगी नियमित समीक्षा

Edited By Vijay, Updated: 20 Apr, 2018 11:58 PM

cm jairam said processing of fourlane projects will be review regularly

राज्य सरकार भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एन.एच.ए.आई. द्वारा क्रियान्वित की जा रही सभी फोरलेन परियोजनाओं की प्रगति की प्रत्येक 3 माह के बाद समीक्षा करेगी, ताकि यह सुनिश्चित बनाया जा सके कि परियोजनाएं तय समय सीमा के भीतर पूरी हों।

शिमला: राज्य सरकार भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एन.एच.ए.आई. द्वारा क्रियान्वित की जा रही सभी फोरलेन परियोजनाओं की प्रगति की प्रत्येक 3 माह के बाद समीक्षा करेगी, ताकि यह सुनिश्चित बनाया जा सके कि परियोजनाएं तय समय सीमा के भीतर पूरी हों। यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को एन.एच.ए.आई. के अधिकारियों के साथ किरतपुर-नेरचौक-पंडोह-कुल्लू-मनाली तथा परवाणु-शिमला फोरलेन सड़कों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कही। 


क्रियान्वयन एजैंसियों का सहयोग करेगी सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार विभिन्न स्वीकृतियां प्राप्त करने में क्रियान्वयन एजैंसियों को पूरा सहयोग प्रदान करेगी लेकिन क्रियान्वयन एजैंसियों की यह जिम्मेदारी होगी कि लक्ष्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा करें। उन्होंने कहा कि इन दोनों मुख्य राजमार्गों पर पर्यटक वाहनों की भीड़ है। इसलिए यह सुनिश्चित बनाया जाना चाहिए कि निर्माण कार्य इस ढंग से किया जाए, जिससे सैलानियों तथा आम लोगों को कम से कम असुविधा हो। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं के जिन हिस्सों को स्वीकृतियां प्रदान की जा चुकी हैं, उनके कार्यों में तेजी लाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्य मापदंडों के अनुरूप किया जाना चाहिए और गुणवत्ता को लेकर किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता। 


उपयोगिता और स्थानांतरण अनुमानों की मंजूरी में देरी पर जताई चिंता
उपयोगिता और स्थानांतरण अनुमानों की मंजूरी में देरी पर चिंता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मामला उपयुक्त अधिकारियों के साथ शीघ्र उठाया जाना चाहिए ताकि कार्य शुरू करने में अनावश्यक विलंब से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि फोरलेन क्रियान्वयन एजैंसियों को सुनिश्चित बनाया जाना चाहिए कि इन परियोजनाओं के कारण पर्यावरण को कम से कम क्षति हो। इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य सचिव लोक निर्माण अनिल खाची ने इन परियोजनाओं में की गई प्रगति के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत करवाया। अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री की प्रधान सचिव मनीषा नंदा, एन.एच.ए.आई. के क्षेत्रीय अधिकारी गुरसेवक सिंह सांघा, परियोजना निदेशक कर्नल योगेश तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!