शहर की समस्याओं को लेकर नागरिक सभा ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

Edited By prashant sharma, Updated: 19 Nov, 2020 03:30 PM

citizen s assembly submitted a memorandum to dc regarding problems of city

ऐतिहासिक शहर नाहन की विभिन्न समस्याओं को लेकर नागरिक सभा ने डीसी सिरमौर से मुलाकात की। सभा ने इन समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की है। नागरिक सभा ने नाहन शहर में रोजाना पेयजल सप्लाई की भी मांग उठाई है।

नाहन (सतीश) : ऐतिहासिक शहर नाहन की विभिन्न समस्याओं को लेकर नागरिक सभा ने डीसी सिरमौर से मुलाकात की। सभा ने  इन समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की है। नागरिक सभा ने नाहन शहर में रोजाना पेयजल सप्लाई की भी मांग उठाई है। सभा का कहना है कि गिरी पेयजल योजना चालू होने के बाद शहर में भरपूर मात्रा में पानी आ रहा है, ऐसे में प्रतिदिन पानी की सप्लाई होनी चाहिए क्योंकि मौजूदा में 1 दिन बाद शहर में पानी की सप्लाई की जाती है। सभा के प्रतिनिधियों का कहना है कि अगर इस मांग को जल्द पुराना किया गया तो सभा न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाएगी। 

सभा ने मांग की कोरोना के चलते हैं शहर में बंद पड़ी लोकल बस सर्विस को शुरू किया जाए ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके। इनका कहना है कि इन बसों के चलने से शहर में खासकर वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी सुविधा मिलती है। नागरिक सभा ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन में यह भी मांग की है कि डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में मरीजों के पंजीकरण का समय 2ः00 से बढ़ाकर 4ः00 बजे किया जाए, क्योंकि मौजूदा समय में सिर्फ 2ः00 बजे तक पंजीकरण होता है ऐसे में दूरदराज क्षेत्रों से यहां पहुंचने वाले लोगों को और सुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है और कई लोग पंजीकरण से वंचित रह जाते है।
 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!