बर्फ की मोटी चादर में लिपटे शिरगुल महाराज, चूड़दार में Heavy Snowfall, देखिए (PICS)

Edited By Simpy Khanna, Updated: 18 Dec, 2019 10:42 AM

chudhar the upper peak of sirmaur covered by heavy snowfall

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के सबसे ऊपरी चोटी चूड़धार में भारी बर्फबारी हुई है और ये सिलसिला अभी भी लगातार जारी है। चूड़धार में बीते दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी को देखते हुए प्रशासन ने चूड़धार यात्रा पर रोक लगा दी है। इस समय चूडधार...

राजगढ़ (गोपाल) : हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के सबसे ऊपरी चोटी चूड़धार में भारी बर्फबारी हुई है और ये सिलसिला अभी भी लगातार जारी है। चूड़धार में बीते दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी को देखते हुए प्रशासन ने चूड़धार यात्रा पर रोक लगा दी है। इस समय चूड़धार मे लगभग 2-3 फीट बर्फ है और यहा शिरगुल महाराज की पूजा फिर भी नियमित रूप से हो रही है। चूड़धार में स्वामी कमलानंद जी महाराज पूजा कर रहै है। उनके साथ उनका एक सेवक भी है। अब चूड़धार लोगों का आना-जाना अप्रैल 2020 में ही हो पाएगा क्योंकि यहां अभी तक चार बार हिमपात हो चुका है और अभी सर्दी के मौसम की शुरूआत है और अभी चूड़धार मे कई बार हिमपात होगा और सर्दी के अंत तक चूड़धार मे लगभग 10/15 फूट हिमपात जमा हो जाएगा।
PunjabKesari

सिरमौर व शिमला जिले की सीमा पर चूड़धार पर्वत पर समुद्र तल से लगभग 12 हजार फूट ऊचाई पर शिरगुल महाराज का मंदिर है। चूड़धार को लेकर सिरमौर ,चौपाल ,शिमला, सोलन उत्तराखंड के कुछ सीमावर्ती इलाकों के लोग धार्मिक आस्था रखते हैं। चूड़धार को श्री शिरगुल महाराज तपोस्थली माना जाता है। यहां शिरगुल महाराज का मंदिर भी स्थित है। शिरगुल महाराज सिरमौर और शिमला व सोलन के देवता हैं। चूड़धार तक पहुंचने के दो रास्ते हैं। मुख्य रास्ता सिरमौर जिले के हरिपूरधार व नौहराधार से जाता है तथा यहां से चूड़धार पहुंचने के लिए 18 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। दूसरा रास्ता शिमला जिले के पुलबाहल तथा सरांहा से है। यहां से चूड़धार 12 किलोमीटर है।
PunjabKesari

मान्यता है कि एक बार चूरू नाम का शिव भक्त, अपने पुत्र के साथ इस मंदिर में दर्शन के लिए आया था। इस दौरान अचानक बड़े-बड़े पत्थरों से बड़ा सांप बाहर आ गया और चूरु और उसके बेटे को मारने के लिए दौड़ा। दोनों ने प्राणों की रक्षा के लिए भगवान शिव से प्रार्थना की। माना जाता है कि भगवान शिव के चमत्कार से विशालकाय पत्थरों का एक हिस्सा सांप पर जा गिरा और सांप मर गया। उसके बाद से ही यहां का नाम चूड़धार पड़ा। एक बहुत बड़ी चट्टान को चूरु का पत्थर भी कहा जाता है। कहा यह भी जाता है कि चूड़धार पर्वत के साथ लगते क्षेत्र मे हनुमान जी को संजीवनी बूटी मिली थी।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!