20 वर्षों से अंधेरे में पढ़ने को मजबूर आदर्श गांव मनाली के नौनिहाल

Edited By Vijay, Updated: 01 Mar, 2019 11:34 PM

children of ideal village manali study for 20 years in the darkness

राजकीय माध्यमिक पाठशाला मनाली मेंं पिछले 20 वर्षों से अंधकार का सम्राज्य छाया हुआ है। मनाली गांव का स्कूल लगभग वर्ष 1999 मेंं अपग्रेड किया गया है और इस स्कूल मेंं छठी से लेकर 8वीं तक हजारों बच्चों ने इन 20 वर्षों मेंं अंधेरे में ही शिक्षा ग्रहण की...

मनाली: राजकीय माध्यमिक पाठशाला मनाली मेंं पिछले 20 वर्षों से अंधकार का सम्राज्य छाया हुआ है। मनाली गांव का स्कूल लगभग वर्ष 1999 मेंं अपग्रेड किया गया है और इस स्कूल मेंं छठी से लेकर 8वीं तक हजारों बच्चों ने इन 20 वर्षों मेंं अंधेरे में ही शिक्षा ग्रहण की है। गौर रहे कि वर्तमान में इस स्कूल मेंं लगभग 30 से 35 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। 20 वर्षों से बिजली न होने के कारण अभिभावकों व एस.एम.सी. सदस्यों मेंं रोष है।

सांसद रामस्वरूप शर्मा ने गोद लिया है गांव

स्कूल एस.एम.सी. के प्रधान प्यारे राम, कमेटी सदस्य इसरा देवी, वेद राम, भारती, अभिभावक लाल चंद, चमन लाल, राम लाल, राजकुमार, मान दास, पना लाल व कृष्ण चंद का कहना है कि सांसद रामस्वरूप शर्मा ने मनाली गांव को आदर्श गांव के नाम पर गोद लिया है, लेकिन अभी तक स्कूल मेंं बिजली नहीं लगी है, जिसके कारण बच्चों को अंधेरे मेंं मजबूरन पढ़ाई करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि बिजली न होने की वजह से बिजली उपकरण भी स्कूल मेंं धूल फांक रहे हैं और कुछ उपकरण स्कूल का स्टाफ लेने से मना कर देता है। उन्होंने सरकार और शिक्षा विभाग से मांग की है कि स्कूल मेंं जल्द से जल्द बिजली लगाई जाए, ताकि बच्चों को अंधेरे से छुटकारा मिल सके।

एक सप्ताह मेंं लग सकता है बिजली मीटर

एस.एम.सी. प्रधान प्यारे राम के अनुसार स्कूल मेंं बिजली लगवाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। स्कूल के सारे पेपर तैयार करके बिजली बोर्ड मनाली मेंं जमा करवा दिए हैं। शायद एक सप्ताह मेंं स्कूल मेंं बिजली मीटर लग जाए। वहीं उच्च शिक्षा विभाग के उपनिदेशक जगदीश के अनुसार अगर ऐसी बात है तो पता करके स्कूल मेंं बिजली मीटर लगवाने की पूरी कोशिश की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!