मुख्यमंत्री ने एक बार फिर किया धर्मशाला और पच्छाद में जीत का दावा

Edited By Simpy Khanna, Updated: 16 Oct, 2019 12:59 PM

chief minister once again claimed victory in dharamshala and pachad

मुख्यमंत्री जयराम जयराम ठाकुर ने कहा है कि पच्छाद व धर्मशाला दोनों सीटों पर पार्टी भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज करेगी। मुख्यमंत्री देर शाम पच्छाद विधान सभा क्षेत्र के राजगढ़ में मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि इन दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में...

नाहन (सतीश) : मुख्यमंत्री जयराम जयराम ठाकुर ने कहा है कि पच्छाद व धर्मशाला दोनों सीटों पर पार्टी भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज करेगी। मुख्यमंत्री देर शाम पच्छाद विधान सभा क्षेत्र के राजगढ़ में मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि इन दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में मौजूदा सरकार ने अनेकों विकासात्मक कार्य पिछले डेढ़ साल के कार्यकाल में किए है और इन चुनावों में लोगों का यहां से भरपूर समर्थन मिल रहा है। विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल पर लगे कांग्रेस के आरोपों पर सीएम ने कहां की राजीव बिंदल चुनाव प्रचार नही कर रहे है। उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा अध्यक्ष पार्टी की संगठनात्मक गतिविधियों में हिस्सा ले सकते हैं और ऐसा कई राज्यों में हो रहा है उन्होंने कहा कि आखिरकार राजीव बिंदल ने बीजेपी के ही चिन्ह पर चुनाव लड़ा है।

वहीं सांसद सुरेश कश्यप के वीडियो वायरल मामले में सीएम ने कहा कि उन्होंने अभी तक कोई भी वीडियो नहीं देखा है सीएम ने यह भी कहा कि बीजेपी लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव लड़ती है और कोई चीज विवादों में आए इस तरह का काम करने की पार्टी को कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि प्रदेश और केंद्र में बीजेपी की मजबूत सरकार है। गौर हो कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि वोटों के लिए सांसद सुरेश कश्यप द्वारा 5- 5 हजार दिए जा रहे है। उधर वीडियो वायरल मामले में सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेसी इस समय हताशा में है ऐसे में इस तरह के मामले को तूल दिया जा रहा है। उन्होंने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!