'शुरु हुई CM सेवा संकल्प Helpline', अब एक फोन कॉल से होगा लोगों की समस्या का समाधान

Edited By kirti, Updated: 16 Sep, 2019 01:04 PM

chief minister helpline

अब एक फोन कॉल से प्रदेश के लोगों की समस्या और शिकायतों का समाधान हो जाएगा। प्रदेश की जयराम सरकार ने आम लोगों की शिकायतों के निवारण के लिए "मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन" शुरू कर दी है। जिसके माध्यम से एक आम आदमी भी अपनी बात सीधी मुख्यमंत्री तक...

शिमला (योगराज) : अब एक फोन कॉल से प्रदेश के लोगों की समस्या और शिकायतों का समाधान हो जाएगा। प्रदेश की जयराम सरकार ने आम लोगों की शिकायतों के निवारण के लिए "मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन" शुरू कर दी है। जिसके माध्यम से एक आम आदमी भी अपनी बात सीधी मुख्यमंत्री तक पहुंचा सकेगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला के टूटीकंडी पार्किंग में स्थापित किए गए इस सुविधा के कॉल सेंटर से टोल फ्री नम्बर 1100 का शुभारंभ कर इस सेवा को लोगों को समर्पित किया। मुख्यमंत्री द्वारा बजट 2019-20 में की गई घोषणा के अनुरूप इस सेवा को शुरू किया गया है।
PunjabKesari

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के लोगों को अब शिकायतों के निवारण के लिए विभागों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लोग सीधे ‘मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन’ पर कॉल कर अपनी समस्या या शिकायत रख सकते हैं। यह शिकायत सीधे संबंधित विभाग के पास भेजी जाएगी और विभाग को निर्धारित समय के अंदर शिकायत का समाधान करना होगा।
PunjabKesari

लोग टॉल फ्री नम्बर 1100 पर कल कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण के बाद समय-समय पर खुद मुख्यमंत्री व विभागीय मंत्री कभी भी किसी शिकायतकर्ता से बात कर गुणवत्ता की खुद जांच करते रहेंगे। कॉल सेंटर में तैनात कर्मचारी लोगों द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायतों को कम्प्यूटर में रिकॉर्ड करने के साथ-साथ संबंधित अधिकारियों और विभाग को भेजेंगे।
PunjabKesari

मुख्यमंत्री के सख्त निर्देशों के तहत अधिकारियों को शिकायतों का निपटारा समयबद्ध करना होगा। ‘‘मुख्यमंत्री हेल्पलाइन’’ के माध्यम से जनमंच में प्राप्त शिकायतों की प्रगति की निगरानी भी की जाएगी। यह हेल्पलाईन प्रातः 7 से रात्रि 10 बजे तक क्रियाशील रहेगी। इससे सरकार के कार्य में भी पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। मुख्यमंत्री ने सभी विभागों से आग्रह किया कि जनहित में शुरू की जा रही इस प्रणाली को सफल बनाने में सहयोग दें।
PunjabKesari

 'मुख्यमंत्री हेल्पलाइन' के साथ पंजीकृत कॉल को सिस्टम द्वारा स्वयं ही संबंधित विभाग को सौंपा जाएगा। इसमें चार स्तरीय शिकायत प्रणाली की योजना बनाई गई है। स्तर-1 पर खंड, स्तर-2 पर तहसील, स्तर-3 पर जिला तथा स्तर-4 पर राज्य है। सभी अधिकारियों को समयसीमा में शिकायत का निवारण करना होगा। यदि समय सीमा पार हो गई है या शिकायतकर्ता असंतुष्ट है तो समस्या अगले स्तर पर भेज दी जाएगी। शिकायतकर्ता की संतुष्टि के बाद ही शिकायत बंद होगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!