सड़क हादसे में युवक की मौत पर गुस्साए लोग, चंडीगढ़-मनाली एनएच किया जाम

Edited By Vijay, Updated: 08 Nov, 2020 05:54 PM

chandigarh manali nh jammed

गत शनिवार शाम गरामौड़ा में एक बल्कर के खाई में गिर जाने से मौत के आगोश में समाए नौजवान जसपाल सिंह के गुस्साए परिजनों ने रिश्तेदारों व गांववासियों के साथ मिलकर चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे को पंजाब के मस्सेवाल में जाम कर दिया

स्वारघाट (पवन): गत शनिवार शाम गरामौड़ा में एक बल्कर के खाई में गिर जाने से मौत के आगोश में समाए नौजवान जसपाल सिंह के गुस्साए परिजनों ने रिश्तेदारों व गांववासियों के साथ मिलकर चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे को पंजाब के मस्सेवाल में जाम कर दिया। इस अवसर पर लोगों ने हाईवे पर शव के साथ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। लोगों का कहना था कि गरमौड़ा में खराब सड़क के कारण ही यह हादसा पेश आया है,जिसमें गांव के एक जवान युवक को अपनी जान गवानी पड़ी है। गुस्साए लोगों द्वारा करीब 1 घंटा मस्सेवाल स्थान पर चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे को बाधित किया गया।

सूचना मिलते ही कीरतपुर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन लोगों की मांग थी कि मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए के उचित मुआवजा दिया जाए व सड़क के दुरुस्तीकरण के कार्य को शीघ्र पूरा किया जाए। काफी देर बाद डीएसपी सहित एसएचओ कीरतपुर हरकीरत सिंह मौके पर पहुंचे तथा उनके आश्वासन पर लोगों ने कहीं जाकर सड़क मार्ग को बहाल किया। इसके बाद लोगों द्वारा इसी बाबत तहसीलदार आनंदपुर साहिब को कीरतपुर से लेकर कैंचीमोड़ तक सड़क के दुरुस्त करने को लेकर एक मांग पत्र भी सौंपा गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!