चंबा में एक महीने से अंधेरे में रहने को मजबूर 9 गांव के लोग

Edited By Ekta, Updated: 20 Feb, 2019 02:55 PM

chamba is forced to stay in the dark for a month people of 9 villages

चंबा उपमंडल के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत जटकरी के लोगों को सिर्फ इसलिए एक माह से बिजली के वगैर रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है क्योंकि उसके 9 गांव को रोशन करने के लिए जो लाइन बिछाई गई है वह बर्फ वाले क्षेत्र से है जबकि उक्त पंचायत को दूसरे...

चंबा (कविता): चंबा उपमंडल के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत जटकरी के लोगों को सिर्फ इसलिए एक माह से बिजली के वगैर रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है क्योंकि उसके 9 गांव को रोशन करने के लिए जो लाइन बिछाई गई है वह बर्फ वाले क्षेत्र से है जबकि उक्त पंचायत को दूसरे स्थान से लाइट की सुविधा मुहैया करवाई जाती है तो इस पंचायत के इन गांवों को अंधेरे में डूबने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा। वहीं भरमौर, होली के कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुचारू हो गई है।
PunjabKesari

बच्चे पढ़ाई करने से वंचित 

उन्होंने कहा कि मार्च माह में बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित होने वाली हैं और इस स्थिति में पंचायत के 9 गांव के बच्चे सुबह व शाम को अपने घरों में पढ़ाई करने में असमर्थ हैं। उन्होंने कहा कि बोर्ड अगर इन गांवों को बैली से हुरेड़ तक नई लाइन बिछाए तो इन गांवों की बिजली की समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी। ऐसे में जटकरी पंचायत के लोग जिला प्रशासन व बिजली बोर्ड से यह मांग करते हैं कि वे इनकी इस समस्या का स्थाई रूप से निवारण करने के लिए शीघ्र प्रभावी कदम उठाए।

क्या कहते हैं स्थानीय लोग

जटकरी पंचायत के पूर्व प्रधान विजय कुमार, अंजू, दौलत राम, गौरखिया, राज कुमार, निक्कू राम, जगदीश, बजरो, जैसो, सुभो, लांबो, चरणो, जीवन कुमार, सुनील कुमार, रतनो, सुनील कुमार, काकू, कर्मो, देशराज, छांगू व दौलत राम ने बताया कि उनके गांव हुरेड़, फहुरा, हौरा, कोट, डाडरा, चबडी, छपरौठा, ठेडू व थनोडा के पिछले करीब एक माह से अंधेरा पसरा हुआ है। उन्होंने बताया कि उनके गांवों को रोशन करने के लिए बिजली बोर्ड ने लांघा से बिजली की लाइन बिछाई है। उक्त स्थान बर्फ वाला है जहां हर वर्ष काफी बर्फ पड़ती है। ऐसे में जब भी लांघा में बर्फबारी होती है या फिर तेज हवाएं चलती हैं उपरोक्त गांवों की बिजली गुल हो जाती है। पूरे वर्षभर उन्हें कई रातें बगैर बिजली के महज इसलिए काटने के लिए मजबूर होना पड़ता है क्योंकि उन्हें बिजली की आपूर्ति वहां से की गई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!