बाबा बालक नाथ मंदिर में चैत्र मास मेले 14 मार्च से शुरू

Edited By Vijay, Updated: 26 Feb, 2021 11:38 PM

chaitra mass fair at baba balak nath temple starts from 14 march

बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में 14 मार्च से 13 अप्रैल तक लगने वाले वार्षिक चैत्र मास मेले के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां आरंभ कर दी हैं। जिलाधीश एवं बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास की आयुक्त देबाश्वेता बनिक ने शुक्रवार को दियोटसिद्ध में पुलिस और...

हमीरपुर (राजीव): बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में 14 मार्च से 13 अप्रैल तक लगने वाले वार्षिक चैत्र मास मेले के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां आरंभ कर दी हैं। जिलाधीश एवं बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास की आयुक्त देबाश्वेता बनिक ने शुक्रवार को दियोटसिद्ध में पुलिस और विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास के गैर-सरकारी सदस्यों के साथ बैठक करके मेले की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में एसपी काॢतकेयन गोकुलचंद्रन, एडीएम जितेंद्र सांजटा, मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं बड़सर के एसडीएम प्रदीप कुमार, होमगार्ड के कमांडैंट सुशील कुमार कौंडल, मंदिर अधिकारी, न्यासी कमलनयन शर्मा, न्यासी नरेश शर्मा और अन्य अधिकारियों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव रखे।

मेले में 150 पुलिस कर्मचारी व 175 होमगार्ड होंगे तैनात

जिलाधीश ने कहा कि मेले के दौरान सभी प्रबंधों विशेषकर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिर परिसर और इसके आसपास के पूरे क्षेत्र को पांच सैक्टरों में बांटा गया है। इनमें लगभग 150 पुलिस कर्मचारियों और 175 होमगार्डों की तैनाती की जाएगी। जिलाधीश ने कहा कि कोरोना संकट के मद्देनजर इस बार मेले के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। मंदिर परिसर के आसपास के सभी मुख्य प्रवेश स्थलों पर थर्मल स्कैङ्क्षनग की व्यवस्था की जाएगी। जिलाधीश ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मंदिर परिसर और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर स्थापित सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच करें। अगर परिसर में कुछ और कैमरों की आवश्यकता महसूस की जा रही है तो उसे भी जल्द पूरा करें। जिलाधीश ने अग्रिशमन और जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को हाईड्रैंटों का निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए।

मंदिर परिसर में नहीं लगाए जाएंगे लंगर

जिलाधीश ने बताया कि कोरोना संकट को देखते हुए इस बार मंदिर परिसर में निजी लंगर और जागरण की अनुमति नहीं दी जाएगी। श्रद्धालुओं को कोरोना के खतरे के प्रति सचेत करने के लिए सभी मुख्य स्थलों पर बैनर लगाए जाएंगे। इसके अलावा खाने-पीने और रोट-प्रसाद की दुकानों के लिए भी विशेष निर्देश जारी किए जा रहे हैं तथा इनका नियमित रूप से निरीक्षण किया जाएगा। मेले के दौरान मंदिर परिसर प्रतिदिन कम से कम दो बार सैनिटाइज किया जाएगा। मेले के दौरान बिजली, पेयजल, चिकित्सा और अन्य सुविधाओं को सुचारू बनाए रखने को लेकर भी बैठक में व्यापक चर्चा की गई। जिलाधीश ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर राज्य सरकार द्वारा दिए गए स्वॢणम हिमाचल थीम को भी मेले के दौरान प्रदर्शित किया जाएगा।

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!