बीएसएल परियोजना का 44वां स्थापना दिवस मनाया

Edited By prashant sharma, Updated: 08 Jul, 2020 01:26 PM

celebrated 44th foundation day of bsl project

बीएसएल परियोजना का 44वां स्थापना दिवस उत्साहपूर्णक मनाया गया। इस अवसर पर ई. आरडी सावा, उप-मुख्य अभियन्ता/बीएसएल परिमण्डल न. 1 तथा परियोजना के कई वरिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रातः 10ः00 बजे पण्डोह बॉध स्थित शहीदी स्मारक पर उन लोगों को अपनी...

मंडी : बीएसएल परियोजना का 44वां स्थापना दिवस उत्साहपूर्णक मनाया गया। इस अवसर पर ई. आरडी सावा, उप-मुख्य अभियन्ता/बीएसएल परिमण्डल न. 1 तथा परियोजना के कई वरिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रातः 10ः00 बजे पण्डोह बॉध स्थित शहीदी स्मारक पर उन लोगों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की जो परियोजना के निर्माण कार्य के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए राष्ट्रसेवा में शहीद हो गए। 

भाखड़ा ब्यास प्रबन्ध बोर्ड के माननीय अध्यक्ष- ई. देवेन्द्र शर्मा ने इस उपलक्ष्य में दिये गये अपने संदेश में परियोजना पर कार्यरत स्टाफ व उनके परिवार को बधाई देते हुए उनके खुशहाल व समृद्ध भविष्य की कामना की है। कोविड-19 महामारी के चलते प्रधानमंत्री राहत कोष में 2 करोड़ 71 लाख का योगदान देने तथा इस कठिन समय में कोरोना के संभावित मरीजों के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं जुटाने हेतु  अपने कर्मचारियों की सराहना करते हुए गत 30 जून को समाप्त हुई तिमाही में केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को पार करते हुए 131 प्रतिशत उत्पादन करने हेतु उन्होंने बीबीएमबी स्टाफ को बधाई दी है। परियोजना के इस ऐतिहासिक अवसर पर दिये गये अपने संदेश में ई. डीके शर्मा ने बीएसएल स्टाफ से पूरी ईमानदारी व समर्पण की भावना से देश सेवा के कार्यों में निरन्तर प्रयत्नशील रहने को कहा है। मुख्य अतिथि ई. आरडी सावा, वरिष्ठ कार्यकारी अभियन्ता- ई. राजेश हाण्डा तथा परियोजना के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इस शुभ अवसर पर पण्डोह स्थित बीबीएमबी कार्यशाला परिसर में पौधारोपण भी किया।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!