‘केयरिंग फॉर अस’ मैग्जीन का विमोचन अविनाश चोपड़ा जी ने किया

Edited By Prashar, Updated: 26 Oct, 2019 04:48 PM

caring for us magazine

औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन की समाज सेवी गतिविधियों में सराहनीय कार्य करने वाली अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी केयरिंग फॉर अस मैग्जीन का शनिवार को पंजाब केसरी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर अविनाश चोपड़ा जी द्वारा शानदार तरीके से विमोचन किया गया। इस अवसर...

सोलन: औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन की समाज सेवी गतिविधियों में सराहनीय कार्य करने वाली अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी केयरिंग फॉर अस मैग्जीन का शनिवार को पंजाब केसरी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर अविनाश चोपड़ा जी द्वारा शानदार तरीके से विमोचन किया गया। इस अवसर पर अविनाश चोपड़ा जी ने मैग्जीन को समाज सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण बताते हुए सोसायटी के पदाधिकारियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

इस अवसर पर अविनाश जी ने कहा कि अमित शिंगला वेलफेयर सोसायटी अन्य लोगों के लिए भी एक मार्ग दर्शक की भूमिका निभा रही है। इस मौके पर अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसायटी के संयोजक व क्योरटेक फार्मा के एमडी सुमित सिंगला अपने परिवार के साथ मौजूद रहे। उद्यमी सुमित सिंगला ने कहा कि 2001 से लेकर 2006 तक पंजाब केसरी ग्रुप के साथ उनका बहुत गहरा रिश्ता रहा है और अविनाश चोपड़ा जी उनके आदर्श रहे हैं और करीब 20 साल से पंजाब केसरी ग्रुप के साथ पारिवारिक तौर पर जुड़े हुए हैं।

PunjabKesari

सुमित सिंगला ने बताया उनके बड़े भाई स्वर्गीय अमित सिंगला का सामाजिक कार्यों में बहुत रुझान था और उन्होंने फार्मा में बहुत ही छोटी उम्र में बहुत बड़ा नाम कमा लिया था। उनकी मृत्यु के बाद उन्होंने बीबीएन को स्वच्छ और सुंदर बनाने का निर्णय लिया। इस मैग्जीन में यह दिखाने का प्रयास किया गया है कि मेहनत और लगन हो तो उजाड़ पड़ी बद्दी की जमीन पर क्योरटेक व आईबीएन जैसे खूबसूरत पार्क तैयार किए जा सकते हैं। इसी का नतीजा है कि कीचड़ से भरा रहने वाले बद्दी के दशहरा मैदान को आज सैंकड़ों लोगों के भ्रमण और बच्चों के खेलने की सबसे अच्छी जगह बनाया जा चुका है और बीबीएनडीए में क्योरटेक चौक भी बन चुका है।

बता दें कि अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसायटी गरीबों की मदद के साथ-साथ रक्तदान शिविर भी लगाता है। अस्पतालों में खून की कमी के कारण दम तोड़ते मरीजों को रक्तदान शिविरों के सहयोग से बचाया जा सकता है। यह सोसायटी बीबीएन में गरीब तबके के लोगों को आर्थिक मदद और बच्चों को पढ़ाने में भी मदद करता है। सुमिता सिंगला ने कहा कि वह साल भर कारोबार करने के साथ अपने परिवार के साथ समाज की सेवा में लगे रहना पसंद करते हैं। उन्होंने बड़े भाई अविनाश चोपड़ा जी का मैग्जीन के विमोचन के लिए आभार जताया।

वहीं पंजाब केसरी के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिजय चोपड़ा जी ने कहा कि अमित सिंगला वेलफेयर सोसायटी की तरफ से जो कार्य किए जा रहे हैं वह सराहनीय हैं और भविष्य में सोसायटी के साथ मिलकर समाज सेवा के कार्य करेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!