शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में 15 जनवरी को होने वाली मंत्रिमंडल बैठक में विधानसभा के बजट सत्र को लेकर कोई निर्णय लिया जा सकता है। बजट सत्र को लेकर यह निर्णय इसलिए लिया जा सकता है क्योंकि 29 जनवरी से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है, जिसमें 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश करेंगी। लिहाजा ऐसे में प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र को भी शीघ्र बुलाया जा सकता है क्योंकि कोरोना संक्रमण के चलते इस बार धर्मशाला में शीतकालीन सत्र को रद्द करना पड़ा था।
कोरोना टीकाकरण अभियान को लेकर प्रमुखता से चर्चा
मंत्रिमंडल बैठक में इसके अलावा प्रदेश में 16 जनवरी से शुरू होने जा रहे कोरोना टीकाकरण अभियान को लेकर प्रमुखता से चर्चा होगी। इसके अलावा सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए लगी 50 लोगों की शर्त को लेकर भी समीक्षा की जाएगी, साथ ही पंचायत चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रदेश में स्कूलों सहित अन्य शिक्षण संस्थान खोलने और बोर्ड की परीक्षाओं के आयोजन को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है। इसी तरह हिमाचल प्रदेश पूर्ण राज्यत्व दिवस के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले स्वर्ण जयंती समारोह को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है।
बस स्टैंड के शौचालय में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिला युवक
NEXT STORY