रेलवे ट्रैक पर निर्मित पुल दर्जनों गांवों के लिए बना मुसीबत, जानिए कैसे

Edited By Vijay, Updated: 02 Sep, 2018 03:34 PM

built bridge on railway track becomes trouble for dozens villages know how

टक्का-ऊना रोड एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। रैंसरी डंगेढ़ा के निकट रेलवे ट्रैक के लिए ऊना-टक्का रोड पर पुल का निर्माण किया गया है। यह पुल सैंकड़ों लोगों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न कर रहा है।

ऊना (सुरेन्द्र): टक्का-ऊना रोड एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। रैंसरी डंगेढ़ा के निकट रेलवे ट्रैक के लिए ऊना-टक्का रोड पर पुल का निर्माण किया गया है। यह पुल सैंकड़ों लोगों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न कर रहा है। मुख्य कारण यह है कि रेलवे के लिए जो पुल बना है उसके नीचे बनाई गई सड़क कीचड़ और पानी से लबालब भर चुकी है। दोनों तरफ ऊंचाई होने की वजह से पुल के नीचे पानी की निकासी का कोई प्रावधान नहीं है। बारिश के दौरान न केवल यहां पानी का तालाब बन जाता है बल्कि बरसात के दौरान बहकर आई मिट्टी भी यहां एकत्रित हो जाती है। इसके चलते वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो जाती है। दोपहिया वाहन तो क्या यहां बड़ी गाडिय़ों का निकलना भी मुश्किल हो जाता है। पिछले करीब डेढ़ माह से यह पुल असंख्य लोगों के लिए मुसीबत का कारण बना हुआ है।
PunjabKesari
लोग 3 से 4 किलोमीटर का चक्कर लगाने पर मजबूर
गांव टक्का, रैंसरी, डंगेढ़ा, खुर्द, बसाल, नारी चलोला व धमांदरी सहित कई गांवों के लोग ऊना आने के लिए टक्का रोड पर आवाजाही नहीं कर सकते हैं। रेलवे पटरी के दोनों तरफ बसे गांवों के लोगों को आवाजाही करने के लिए करीब 3 से 4 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है। हालत यह है कि पैदल पार करने के लिए भी कोई जगह नहीं बची है। रेलवे पटरी ऊंची है जबकि उसके नीचे गुजरते रोड पर पानी का तालाब और कीचड़ से सनी हुई सड़क है। लोग मामले को लेकर जिला प्रशासन से भी फरियाद कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई हल नहीं हो पाया है।
PunjabKesari
लगातार बना हुआ है हादसों का भय
ऊना से टक्का रोड न केवल इस रेलवे ट्रैक के निकट ही खराब है बल्कि कोटला कलां के निकट भी सड़क पर पानी भरने की वजह से सड़क का एक हिस्सा जलमग्न हो चुका है। आसपास का सारा पानी सड़क पर एकत्रित हो जाता है, ऐसे में आवाजाही प्रभावित होती है। कई निर्माण होने की वजह से निकासी प्रभावित हुई है। सड़क का लेबल डाऊन होने की वजह से यहां हमेशा पानी खड़ा रहता है। हादसों का भय यहां लगातार बना हुआ है।
PunjabKesari
क्या कहते हैं लोग
गांव रैंसरी के रविन्द्र कुमार, टक्का के जीवन, साहिल व संजीव कुमार ने कहा कि रेलवे ट्रैक के नीचे से गुजरते रोड से आवाजाही मुश्किल हो गई है। कई हादसे हो चुके हैं। दोपहिया वाहनों पर सवार यहां गिरकर चोटिल हो चुके हैं। कई महिलाएं और बुजुर्ग हादसों के शिकार हुए हैं। अब लोगों को 3 से 4 किलोमीटर का सफर तय कर ऊना और दूसरे क्षेत्रों में जाने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!