BSNL कर्मचारियों ने थामा एन.एफ .टी.ई. का हाथ

Edited By kirti, Updated: 13 Aug, 2018 03:38 PM

bsnl employees have been nominated by the nfo the hand

नूरपुर क्षेत्र में कार्यरत बी.एस.एन.एल. के 75 प्रतिशत से अधिक कर्मचारी इम्प्लाइज यूनियन छोड़कर एन.एफ .टी.ई. में सम्मिलित हो गए हैं। यहां आयोजित बैठक में नूरपुर और डमटाल उपमंडल के अधिकतर कर्मचारियों ने अपने सदस्यता फार्म भरे।

धर्मशाला : नूरपुर क्षेत्र में कार्यरत बी.एस.एन.एल. के 75 प्रतिशत से अधिक कर्मचारी इम्प्लाइज यूनियन छोड़कर एन.एफ .टी.ई. में सम्मिलित हो गए हैं। यहां आयोजित बैठक में नूरपुर और डमटाल उपमंडल के अधिकतर कर्मचारियों ने अपने सदस्यता फार्म भरे। इससे पूर्व हाल ही में रैहन उपमंडल के समस्त कर्मचारी संगठन में शामिल हो चुके हैं। नूरपुर और रैहन के अध्यक्ष शिव कुमार व ओंकार चंद शाखा सचिव बलविंद्र व सुरजीत कुमार ने एक स्वर में कहा कि एन.एफ .टी.ई. के मान्यता में आने के बाद उनके हित के अधिकतर मामले सुलझे हैं जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर पैंशन दूरसंचार विभाग से बड़ी हुई दर से भत्तों की अदायगी, बोनस और सम्मानजनक पदनाम इत्यादि हैं जबकि स्थानीय स्तर पर भी संगठन द्वारा ही कर्मचारियों के हितों का समाधान करवाया जाता है।

एन.एफ .टी.ई. के राष्ट्रीय संगठन सचिव और हिमाचल के अध्यक्ष सत्येंद्र गौतम की अध्यक्षता में संपन्न इस बैठक में जिला सचिव सत्येन घई ने नए सदस्यों का स्वागत किया। बैठक में सहायक महाप्रबंधक राजेश कौशल उपमंडल अधिकारी तिलक राज ठाकुर और राजेश पठानिया ने भी अनौपचारिक रूप से भाग लिया। इस दौरान सत्येंद्र गौतम, ध्रुव सिंह, विक्रमजीत सिंह, सुदर्शन सिंह, सुभाष, जरनैल, प्रीतम चंद, दलीप व लेख राज सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!