3 माह से वेतन को तरसे BSNL कर्मचारी, धरना-प्रदर्शन कर दी भूख हड़ताल की चेतावनी

Edited By Vijay, Updated: 11 Feb, 2020 09:48 PM

bsnl employees craving salary for 3 months

बीएसएनएल में पहले जहां कर्मचारियों को उनकी नौकरी के 10 से 8 साल पहले ही सेवानिवृत्ति दे दी गई है वहीं अब जो कर्मचारी अभी भी बीएसएनएल में काम कर रहे हैं, उन्हें भी वेतन नहीं मिल पा रहा है। वेतन न मिलने से कर्मचारी परेशान हैं।

शिमला (तिलक राज): बीएसएनएल में पहले जहां कर्मचारियों को उनकी नौकरी के 10 से 8 साल पहले ही सेवानिवृत्ति दे दी गई है वहीं अब जो कर्मचारी अभी भी बीएसएनएल में काम कर रहे हैं, उन्हें भी वेतन नहीं मिल पा रहा है। वेतन न मिलने से कर्मचारी परेशान हैं। यही वजह है कि अब कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर इसका विरोध जताना शुरू कर दिया है और मांग की है कि जल्द से जल्द उन्हें 3 माह से लंबित वेतन दिया जाए।
PunjabKesari. Protest Image

इसी मांग को लेकर मंगलवार को कसुम्पटी स्थित बीएसएनएल के कार्यालय के बाहर कमर्चारियों ने धरना-प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट किया। इस प्रदर्शन के माध्यम से बीएसएनएल के कर्मचारियों ने मांग उठाई की उनका वेतन उन्हें दिया जाए। कर्मचारियों को वेतन न मिलने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शन के बाद एक गेट मीटिंग भी की गई, जिसके माध्यम से आंदोलन की आगामी रणनीति तैयार की गई है।
PunjabKesari, RD Sharma Image

एसएनईए के राज्य अध्यक्ष आरडी शर्मा ने कहा कि बीएसएनएल में दिसम्बर से लेकर अभी तक वेतन नहीं मिल रहा है, जबकि 80 हजार के करीब कर्मचारियों को जबरन सेवानिवृत्त किया गया है। उन्हें वीआरएस दी गई है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को वीआरएस देने में विभाग ने तत्परता दिखाई है। जो रिटायर किए गए हैं उन्हें 2 माह का वेतन नहीं मिला है और अन्य देय भत्ते भी नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि हमारी रणनीति के तहत हमने बीएसएनएल हैडक्वार्टर को नोटिस दे दिया है अगर अभी भी सुनवाई नहीं होती है तो 24 फरवरी से सभी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल करेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!