इस स्कूल के 38वें वार्षिक समारोह में मेधावी किए सम्मानित

Edited By Vijay, Updated: 16 Dec, 2018 04:37 PM

brilliant students got honored in the 38th annual festival of this school

बिनवा पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल बैजनाथ ने रविवार को 38वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया। समारोह में आयुर्वेद महाविद्यालय पपरोला के प्राचार्य डा. वाई.के. शर्मा ने अपनी धर्मपत्नी डा. ईना शर्मा सहित बतौर मुख्यतिथि कार्यक्रम में भाग लिया। इस...

बैजनाथ (कमल): बिनवा पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल बैजनाथ ने रविवार को 38वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया। समारोह में आयुर्वेद महाविद्यालय पपरोला के प्राचार्य डा. वाई.के. शर्मा ने अपनी धर्मपत्नी डा. ईना शर्मा सहित बतौर मुख्यतिथि कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान प्राचार्या रेनू शर्मा ने बताया कि यहां से पासआऊट बच्चे इंजीनियर, आर्मी ऑफिसर, डॉक्टर व कई अन्य बेहतरीन पदों पर सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा शुभम, अनिकेत व विकेश आयुर्वेद अस्पताल पपरोला में बी.ए.एम.एस. कर रहे हैं।
PunjabKesari
मैट्रिक की मैरिट में छाए 42 स्टूडैंट

उन्होंने बताया कि जमा दो में रिजल्ट 98 प्रतिशत, 93 प्रतिशत नॉन मैडीकल, मैट्रिक में पूरे प्रदेश में 200 मैरिट स्टूडैंटों में 42 स्टूडैंट ने अपनी जगह बनाई व रिजल्ट बेहतर रहा जबकि 32 स्टूडैंट व कई अन्य बच्चों का चयन बोर्ड की मैरिट व अम्बेदकर मेधावी स्कीम में हुआ। प्रदेश सरकार की स्कीम के तहत 5 बच्चों को लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए इंडोर गेम्स की सुविधा दी गई है। उन्होंने बताया कि स्कूल में सामान्य ज्ञान व नैतिक शिक्षा पर विशेष ध्यान रखा जाता है। बच्चों को अपने माता-पिता व बड़ों की सेवा करने की शिक्षा भी दी जाती है। समारोह में बच्चों द्वारा देशभक्ति, पंजाबी डांस, नाटी नृत्य आदि कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुत किए गए।
PunjabKesari

परमिशन मिली तो अगले साल से शुरू होंगी कॉमर्स की कक्षाएं

स्कूल प्राचार्या ने बताया कि अभी स्कूल में साइंस विंग चल रहा है, कॉमर्स के लिए अप्लाई किया है व परमिशन मिली तो अगले साल से जमा एक की कक्षाएं शुरू की जाएंगी। कार्यक्रम के अंत में मेधावी बच्चों को मुख्यातिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डा. सुभाष राणा, नपं अध्यक्ष रुचि कपूर, पार्षद अमित कपूर, जी.डी. अवस्थी, राकेश नेगी, डा. जे.एस. शर्मा, मिलाप राणा, सुभाष धर, रमेश चड्ढा, कुसुम राणा व राजेश राणा सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!