Breaking : हिमाचल में 2 अगस्त से एसओपी के साथ खुलेंगे 10वीं से 12वीं तक के स्कूल

Edited By prashant sharma, Updated: 22 Jul, 2021 08:47 PM

breaking schools from 10th to 12th will open from august 2

शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश में स्कूल खोले जाने को लेकर निर्णय लिया जाना था। बैठक में मंत्रीमंडल ने 10वीं, 11वीं और 12वीं के स्कूल 2 अगस्त से खोले जाने को लेकर मंजूरी दे दी है। स्कूल...

शिमला (कुलदीप): शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश में स्कूल खोले जाने को लेकर निर्णय लिया जाना था। बैठक में मंत्रीमंडल ने 10वीं, 11वीं और 12वीं के स्कूल 2 अगस्त से खोले जाने को लेकर मंजूरी दे दी है। स्कूल खुलने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड नियमों का पालन करना होगा। एसओपी का पालन करते हुए आवासीय और आंशिक रूप से आवासीय स्कूल भी इन कक्षाओं के लिए खुलेंगे। विश्वविद्यालयों के अधिकारियों द्वारा अधिसूचित तारीखों के अनुसार विश्वविद्यालयों में शोधार्थियों को अनुमति दी जाएगी। मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया कि 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को 2 अगस्त से संदेह निवारण के लिए स्कूलों में जाने की अनुमति दी जाएगी।

26 जुलाई से खुलेंगे कोचिंग सैंटर

मंत्रिमंडल ने यह भी निर्णय लिया है कि कोचिंग, ट्यूशन और प्रशिक्षण संस्थानों को भी इस साल 26 जुलाई से एसओपी का पालन करके काम करने की अनुमति दी जाएगी।

निरमंड, जुब्बल और कोटखाई में खुलेंगे 3 उपमंडल कार्यालय

मंत्रिमंडल ने लोगों की सुविधा के लिए जिला कुल्लू के निरमंड और जिला शिमला के कोटखाई एवं जुब्बल में 3 उपमंडल कार्यालय (नागरिक) खोलने को स्वीकृति प्रदान की। शिमला जिला के कोटखाई स्थित कलबोग में नई उपतहसील और जुब्बल-कोटखाई के टिक्कर में अग्निशमन केंद्र खोलने का भी निर्णय लिया गया है। बैठक में सिरमौर जिला के विकास खंड पांवटा साहिब के पुनर्गठन से तिरलोधार में नया विकास खंड बनाने का निर्णय लिया गया है। मंडी जिला के सुन्दरनगर व बल्ह विकास खंडों के पुनर्गठन से धनोटू के शेगली में नया विकास खंड बनाने का भी निर्णय लिया गया।

कांगड़ा के संसारपुर टैरेस में स्थापित होगा इथेनॉल संयंत्र

बैठक में मैसर्ज प्रीमियर अल्कोबेव प्राइवेट लिमिटिड कांगड़ा जिला के संसारपुर टैरेस में 250 किलोलीटर प्रतिदिन की क्षमता से इथेनॉल संयंत्र स्थापित करने के लिए सहमति पत्र जारी करने का भी निर्णय लिया गया।

हमीरपुर मेडिकल काॅलेज में स्थापित होगी सीटी स्कैन मशीन

मंत्रिमंडल ने मरीजों की सुविधा के लिए डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय हमीरपुर में 4.28 करोड़ रुपए की सीटी स्कैन-128 स्लाइस मशीन खरीदने का निर्णय लिया है।

महिला आईटीआई भराड़ी का दर्जा बढ़ाया

मंत्रिमंडल ने जिला बिलासपुर के भराड़ी में महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को सह-शैक्षणिक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और सर्वेयर तथा ऑफिस असिस्टैंट-सह-कम्प्यूूटर ऑप्रेटर के 2 ट्रेड्स को सीटों सहित मोटर वाहन मैकेनिक एवं फिटर में परिवर्तित करने का निर्णय लिया। यह संस्थान निजी भवन में चल रहा है इसलिए परिवर्तित किए गए ट्रेड्स को संस्थान को अपने भवन में स्थानांतरित करने के पश्चात आरम्भ किया जाएगा।

सचिवालय में भरे जाएंगे जेओए (आईटी) के 100 पद

मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश सचिवालय में सीधी भर्ती द्वारा जेओए (आईटी) के 100 पद भरने का निर्णय लिया। बैठक में शिमला जिले की कोटखाई तहसील के कलबोग में नई उप-तहसील बनाने का भी निर्णय लिया गया। शिमला जिले के जुब्बल-कोटखाई क्षेत्र के टिक्कर में फायर पोस्ट खोलने का भी निर्णय लिया है।

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में भरे जाएंगे चौकीदारों के 5 पद

मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिले में नए स्तरोन्नत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़-जमूला के सुचारू संचालन के लिए तीन अतिरिक्त पद भरने की मंजूरी दी। मंत्रिमंडल ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में चालकों के 3 पदों को दैनिक वेतन भोगी आधार पर भरने का निर्णय लिया। खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग में चैकीदार के 5 पद दैनिक वेतन भोगी आधार पर भरने का भी निर्णय लिया गया है।

सीनियर सैकेंडरी स्कूल हटवाड़ का बदलेगा नाम

मंत्रिमंडल ने बिलासपुर जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटवाड़ का नाम बदलकर शहीद सुबेदार संजीव कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटवाड़ रखने को भी अपनी स्वीकृति प्रदान की। शहीद सुबेदार संजीव कुमार को उनकी वीरता एवं साहस के लिए मरणोपरांत शहीद सम्मान कीर्ति चक्र से सम्मानति किया गया था। राज्य में कोविड-19 की स्थिति, कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों और शिक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणाम, यूजीसी के दिशा-निर्देशों व शिक्षा संस्थानों को खोलने पर भी मंत्रिमंडल के समक्ष प्रस्तुतियां दी गईं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!