बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर ने कही मन की बात, मौका मिला तो एक्टिंग में आजमाएंगे किस्मत

Edited By Vijay, Updated: 29 Dec, 2018 09:38 PM

bollywood playback singer said if you get chance then will try luck in acting

बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर राजदीप चटर्जी का कहना है कि यदि मौका मिला तो एक्टिंग में भी किस्मत आजमाऊंगा। राजदीप चटर्जी ने मात्र 8 वर्ष की आयु से ही प्रोफैशनल तौर पर संगीत की दुनिया में कदम रख दिया था और उन्होंने करियर की शुरूआत में कई रिएलिटी शोज में भी...

शिमला: बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर राजदीप चटर्जी का कहना है कि यदि मौका मिला तो एक्टिंग में भी किस्मत आजमाऊंगा। राजदीप चटर्जी ने मात्र 8 वर्ष की आयु से ही प्रोफैशनल तौर पर संगीत की दुनिया में कदम रख दिया था और उन्होंने करियर की शुरूआत में कई रिएलिटी शोज में भी भाग लिया। उनका मानना है कि रिएलिटी शो बॉलीवुड तक पहुंचने की राह को आसान कर देते हैं। उन्होंने वर्ष 2006 में सारेगामापा में भाग लिया था।

इंडियन आइडल सीजन 4 में आए थे नजर

इसके बाद वह इंडियन आइडल सीजन 4 में नजर आए थे और वर्ष 2012 में जो जीता वही सुपर स्टार-2 में बतौर प्रतिभागी नजर आए थे। इंडियन आइडल में वह चौथे स्थान पर रहे थे। विशेष बातचीत के दौरान बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर राजदीप चटर्जी ने कहा कि बॉलीवुड में उनके करियर की शुरूआत अभिनेता सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड से हुई थी और इसमें उन्होंने फिल्म का टाइटल ट्रैक गाया है। इसके अलावा उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म खिलाड़ी 786 और पुलिसगिरी और गुंडे में भी गाने गाए हैं।

नया गाना हुआ रिलीज, अभिनय कर अच्छा लगा

उन्होंने बताया कि उनका नया गाना रिलीज हो गया है और इस गाने में उन्होंने गायन और संगीत देने के साथ-साथ अभिनय भी किया है। उनका कहना है कि गायन व संगीत देने के साथ-साथ बिस्मिलाह गाने के वीडियो में अभिनय कर उन्हें बहुत अच्छा लगा। इस वीडियो में उनके साथ अभिनेत्री सारा खान ने भी अभिनय किया है। राजदीप ने कहा कि सारा खान के साथ काम कर उन्हें बेहतरीन अनुभव प्राप्त हुआ है।

एलबम की मार्कीट कम, सिंगल गाने अधिक रिलीज

उनका मानना है कि वर्तमान समय में एलबम की मार्कीट कम हो गई है और आजकल सिंगल गाने अधिक रिलीज हो रहे हैं। सिंगल गाने रिलीज कर ऑनलाइन उपलब्ध करवाकर ज्यादा फायदा है क्योंकि लोग अब पहले की तरह कैसेट या सीडी नहीं खरीदते हैं और ऑनलाइन गाने सुनना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने अभी कई गाने तैयार कर लिए हैं और भविष्य में इन्हें रिलीज किया जाएगा।

मशहूर गायक मन्ना डे से भी मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला

उन्होंने कहा कि उन्हें मशहूर गायक मन्ना डे से भी बहुत कुछ सीखने को मिला। उन्हें व्यक्तिगत रूप से मन्ना डे के गाने बहुत पसंद हैं और उनके गाने सुनकर ही वह बड़े हुए हैं और आज भी वह उनके गाने गाते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!