पंजाब में बीजेपी का सूपड़ा साफ अब हिमाचल की बारी है : राणा

Edited By prashant sharma, Updated: 18 Feb, 2021 05:23 PM

bjp s sweep in punjab is now himachal s turn rana

पंजाब नगर निकायों के चुनावों में देश की जनता को सीधा और स्पष्ट संदेश दिया है कि 109 नगर निकाय और 7 नगर निगमों के आए नतीजे बताते हैं कि पंजाब में बीजेपी का जनता ने सूपड़ा साफ कर दिया है।

हमीरपुर : पंजाब नगर निकायों के चुनावों में देश की जनता को सीधा और स्पष्ट संदेश दिया है कि 109 नगर निकाय और 7 नगर निगमों के आए नतीजे बताते हैं कि पंजाब में बीजेपी का जनता ने सूपड़ा साफ कर दिया है। सरकार के खिलाफ उपजे जबरदस्त आक्रोश के बीच बठिंडा नगर निगम में 53 साल बाद कांग्रेस की वापसी हुई है। जो कि देश की जनता के आक्रोश के बीच सरकार के प्रति उबल रहे गुस्से का प्रतीक बनी है। कुल आए 350 नतीजों में से 271 सीटों पर पंजाब की जनता ने कांग्रेस को जनादेश दिया है। जबकि बठिंडा, कपूरथला, अबोहर क्षेत्रों में जनता ने बीजेपी को नकार और धिक्कार कर सिफर तक पहुंचा दिया है। राणा ने कहा कि पंजाब नगर निकायों की जीत से साफ हो गया है कि तानाशाह सरकारों की देश में कोई जरूरत नहीं है। यह जीत किसान आंदोलन की जीत है।

उन्होंने कहा कि अब पंजाब के बाद हिमाचल की बारी है। जहां बीजेपी सरकार जाने वाली है और कांग्रेस सरकार आने वाली है। पंजाब में हुई जीत महंगाई व बेरोजगारी से विजय पाने की जीत है। उन्होंने कहा कि वह लगातार कहते आ रहे हैं कि लोकतंत्र के नाम पर बनाए लूटतंत्र के कारण देश की जनता का भरोसा सरकार से निरंतर कम नहीं हुआ है बल्कि पूरी तरह उठ चुका है। जिस लोकतंत्र में आम आदमी की आवाज को तानाशाह तरीके से कुचला व दबाया जाता है उस लोकतंत्र का हश्र यही होता है। जिसका जनता ने सीधा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों से पहले पंजाब के स्थानीय निकायों में कांग्रेस की जीत बता रही है कि कृषि कानूनों के कारण आम जनता भी बीजेपी सरकार से बुरी तरह नाराज है। पंजाब के मिले जन समर्थन को हिमाचल में भी जनता बरकरार रखेगी। क्योंकि किसान आंदोलन का असर आम आदमी पर पड़ा है और आम आदमी को आहत और प्रताड़ित किया है, जिसका सीधा असर अब आने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में पड़ेगा।
 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!