CAA को लेकर शिमला से शुरू हुआ बीजेपी का जन जागरण अभियान

Edited By kirti, Updated: 05 Jan, 2020 02:24 PM

bjp s public awareness campaign started from shimla regarding caa

नागरिकता कानून को लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार पर लगातार हमला कर रही है और सरकार के फैसले को गलत करार दे रही है। इसी बीच नागरिकता कानून में संशोधन को लेकर भाजपा ने देश भर में जन जागरण अभियान शुरू कर दिया है। शिमला में भी प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम...

शिमला(योगराज): नागरिकता कानून को लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार पर लगातार हमला कर रही है और सरकार के फैसले को गलत करार दे रही है। इसी बीच नागरिकता कानून में संशोधन को लेकर भाजपा ने देश भर में जन जागरण अभियान शुरू कर दिया है। शिमला में भी प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने टूटू-बालूगंज में जन जागरण अभियान की शुरुआत की और लोगों को नागरिकता कानून में किये गए नए प्रावधानो की जानकारी दी। भाजपा द्वारा शुरू किया गया अभी देश भर 15 जनवरी तक चलेगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष द्वारा किए जा रहे भ्रामक प्रचार को रोकने के लिए ये अभियान चलाया जा रहा है।
PunjabKesari

उन्होंने टूटू में अधिनियम के बारे में दुकानदारों और आम जनता को पुस्तिकाएं वितरित कीं और उनको बताया कि नागरिकता संशोधन विधेयक अल्पसंख्यकों के विरुद्ध नहीं है। उन्होंने बताया कि यह अधिनियम नागरिकता दने के लिए है और देश के किसी भी नागरिक की नागरिकता छीनने के लिए नहीं है। जयराम राम ठाकुर ने कहा कि यह अधिनियम उन अल्पसंख्यक समुदायों की सहायता के लिए लाया गया है, जो पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक प्रताड़ना सह रहे हैं लेकिन इससे भारत में किसी की भी नागरिकता नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर विपक्ष के नेता राजनीति कर रहे हैं और लोगों को भ्रमित कर रहे हैं, जबकि यह अधिनियम किसी भी धर्म या सम्प्रदाय के खिलाफ नहीं है। विपक्ष इसे अल्पसंख्यकों के अहित में बताने की कोशिश कर रहा है जो निंदनीय है।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!