यात्रा भत्ते को लेकर सरकार को बचाने में जुटे वीरेंद्र कंवर, जानिए क्या कहा

Edited By Vijay, Updated: 01 Sep, 2019 05:47 PM

bjp meeting in una

1 से 15 दिसम्बर के बीच हिमाचल भाजपा को नया अध्यक्ष मिल जाएगा और वहीं दिसम्बर के अंत तक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी चुनाव हो जाएगा लेकिन इससे पहले भाजपा ने मंडल से लेकर जिला तक के चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

ऊना (अमित): 1 से 15 दिसम्बर के बीच हिमाचल भाजपा को नया अध्यक्ष मिल जाएगा और वहीं दिसम्बर के अंत तक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी चुनाव हो जाएगा लेकिन इससे पहले भाजपा ने मंडल से लेकर जिला तक के चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी हैं। ऊना जिला और पांचों मंडलों में भाजपा के संगठनात्मक चुनावों को सुचारू रूप से करवाने के लिए रविवार को ऊना जिला भाजपा की बैठक जिलाध्यक्ष बलबीर बग्गा की अध्यक्षता में हुई जबकि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने बैठक में विशेष रूप से शिरकत कर पदाधिकारियों को चुनावों के टिप्स दिए और आने वाले दिनों में पार्टी द्वारा चलाए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी भी सांझा की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर सहित जिला ऊना से भाजपा के दोनों विधायकों के अलावा जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।
PunjabKesari, Meeting Image

सितम्बर माह में जन-जागरूकता अभियान चलाएगी भाजपा

भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने बताया कि सितम्बर माह में संगठन का चुनावी अभियान जारी रहेगा और इसके साथ ही भाजपा सभी मंडलों में सम्मेलन आयोजित कर अनुच्छेद 370 और 35ए को खत्म करने को लेकर जन-जागरूकता अभियान चलाएगी ताकि लोगों को पता चल सके कि अनुच्छेद 370 का देश के अंदर क्या दुष्प्रभाव था और इसे क्यों हटाना पड़ा। वहीं सत्ती ने कहा कि 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर भाजपा द्वारा प्रदेशभर में सेवा सप्ताह कायक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत 14 से 20 सितम्बर तक गरीब लोगों तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाई जाएगी ताकि गरीब लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।
PunjabKesari, Satpal Satti Image

लोकसभा चुनावों में हार के बाद शीर्षासन की अवस्था में कांग्रेसी नेता

वहीं विपक्ष द्वारा सरकार पर इन्वैस्टर मीट के जरिये हिमाचल ऑन सेल के आरोपों पर कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर ने पलटवार करते हुए कहा कि लोकसभा चुनावों में मिली करारी शिकस्त से कांग्रेसी नेता शीर्षासन की अवस्था में आ गए हैं और इन्हें सबकुछ उलटा-पुल्टा दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी जब सत्ता में थे तो बहुत घूमे लेकिन एक पैसे की भी इन्वैस्टमैंट प्रदेश में नहीं ला पाए। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपनी टीम के साथ देश व विदेश में गए हैं, जिसकी बदौलत 23 हजार करोड़ के एमओयू अभी तक साइन हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में 80 हजार करोड़ की इन्वैस्टमैंट का लक्ष्य लेकर चल रही है ताकि प्रदेश के अंदर पढ़े-लिखे नौजवानों को रोजगार मिले और प्रदेश आगे बढ़े।
PunjabKesari, Virender Kanwar Image

यात्रा भत्ता में बढ़ौतरी पर नैगेटिव खबरों से बढ़ा जनता का रोष

वहीं माननीयों के यात्रा भत्ते में बढ़ौतरी के बाद सोशल मीडिया में जनता की नाराजगी को लेकर उन्होंने सारा ठीकरा मीडिया के सिर फोड़ दिया। उन्होंने कहा कि मीडिया में भी पॉजीटिव खबर जानी चाहिए थी लेकिन नैगटिव खबर बनाकर प्रकाशित करने से जनता का रोष बढऩा लाजमी है। उन्होंने कहा कि नए बिल में हमें कोई लाभ नहीं मिला है। उसमें यात्रा भत्ता का कहा गया है। उन्होंने कहा कि आज तक विधायकों को जितना भी यात्रा भत्ता मिला है, उसमें से 95 प्रतिशत लैप्स ही हुआ है। उन्होंने कहा कि जैसे अन्य कर्मचारियों को एलटीसी की सुविधा दी जाती है, वही सुविधा विधायकों को दी गई है। उन्होंने कहा कि विधायकों के न तो वेतन बढ़े हैं और न ही भत्ते बढ़े हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!