कोरोना वारियर्स की सुरक्षा को BJP गंभीर, बिंदल ने मेडिकल कॉलेज को दी 150 PPE किट

Edited By Vijay, Updated: 15 Apr, 2020 04:03 PM

bindal gave 150 ppe kit to medical college

कोरोना वायरस से स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के मद्देनजर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बुधवार को डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य विभाग को 150 पीपीई किट सौंपी। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना वारियर्स की सुरक्षा...

नाहन (सतीश): कोरोना वायरस से स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के मद्देनजर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बुधवार को डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य विभाग को 150 पीपीई किट सौंपी। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना वारियर्स की सुरक्षा के मद्देनजर 50 सुरक्षा किट पुलिस विभाग को और 150 सुरक्षा किट नगर पालिका में कार्यरत सफाई कर्मियों को प्रदान की जा चुकी हैं।
PunjabKesari, PPE Kit Image

आवश्यकता पर उपलब्ध करवाएंगे और किट्स

उन्होंने कहा कि बुधवार को स्वास्थ्य से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 150 सुरक्षा किट्स मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ को सौंपी गईं। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि यदि सुरक्षा किट की और आवश्यकता पड़ेगी तो वह भी उपलब्ध करा दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर और निरंतर प्रयासरत है।
PunjabKesari, Rajeev Bindal Image

हिमाचल दिवस पर प्रदेशवासियों को दी बधाई

भाजपा अध्यक्ष ने हिमाचल दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन प्रदेशवासियों के लिए गौरव का दिन है परंतु पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है, ऐसे में प्रदेशवासियों को भी संयम के साथ इस महामारी से लडऩा होगा। उन्होंने प्रदेश की जनता से आगामी 3 मई तक कोरोना वायरस से लडऩे के लिए सहयोग मांगा है ताकि प्रदेश को इस महामारी से बचाया जा सके।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!