लॉकडाऊन के बावजूद धड़ाधड़ चल रहा सीमैंट कारखाना

Edited By Kuldeep, Updated: 24 Mar, 2020 10:33 PM

bilaspur lockdown cement factory on

ग्राम पंचायत बरमाणा में स्थापित एसीसी सीमैंट कारखाना भारत सरकार को ठेंगा दिखाते हुए मजदूरों से काम ले रहा है।

बिलासपुर (अंजलि): ग्राम पंचायत बरमाणा में स्थापित एसीसी सीमैंट कारखाना भारत सरकार को ठेंगा दिखाते हुए मजदूरों से काम ले रहा है। यह आरोप मानव सेवा संस्थान एवं ट्रस्ट कोटखाई की कानूनी सहायता यूनिट व भ्रष्टाचार निरोधक यूनिट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरजीत ने लगाया है। अमरजीत का कहना है कि एक ओर जहां प्रदेश सरकार ने महामारी रोग अधिनियम 1897 की धारा 2, 3 और 4 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए एपिडेमिक डिजीज (कोविड 19) रैगुलेशन 2020 और उपरोक्त नियमों के कोलाज 3 के अधीन पूरे प्रदेश में आगामी आदेशों तक तत्काल प्रभाव से लॉकडाऊन अधिसूचित किया है, वहीं एसीसी प्रबंधन वर्ग के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। एसीसी प्रबंधन वर्ग एक तरफ जहां मजदूरों पर अतिरिक्त दबाव बनाकर काम ले रहा है, वहीं कारखाना धड़ाधड़ चल रहा है। यह कारखाना इसके साथ ही पूरे क्षेत्र को वायु प्रदूषण भी खुलेआम रूप से तोहफे के रूप में दे रहा है। अमरजीत का कहना है कि एसीसी कारखाने में पिछले कुछ दिनों से सैंकड़ों प्रवासी लोग काम करने के लिए आ रहे हैं जिनका संबंधित महामारी से जुड़ा हुआ किसी भी तरह का टैस्ट कंपनी प्रबंधन द्वारा नहीं करवाया गया है। एसीसी कारखाने से रोजाना सैंकड़ों गाडिय़ां सीमैंट लेकर विभिन्न राज्यों में जा रही थीं। क्या ट्रक ड्राइवरों का दूसरे राज्यों से आने पर कंपनी प्रबंधन द्वारा उपरोक्त महामारी से जुड़ा हुआ कोई टैस्ट नहीं करवाया गया है जबकि स्थानीय लोगों में भय बना हुआ है कि कहीं उपरोक्त लोगों में से कोई व्यक्ति संक्रमित न हो क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो ग्राम पंचायत बरमाणा व आसपास की पंचायतों बैरी, धौनकोठी, पंजगाई, सलनू, डैहर, कांगू, सलापड़ तथा ग्राम पंचायत हरनोड़ा के हजारों लोग इस महामारी की चपेट में आ सकते हैं।

डी.सी. को ज्ञापन सौंप की मांग

अमरजीत ने डी.सी. बिलासपुर व एस.पी. बिलासपुर से भी ज्ञापन द्वारा मांग की है कि वे स्वयं हस्तक्षेप करके तुरंत कार्रवाई करते हुए इस कारखाने को बंद करवाएं तथा एसीसी प्रबंधन वर्ग को कारखाने के अंदर कार्यरत चाहे वह ड्राइवर हो चाहे अन्य कामगार सभी के कोरोना वायरस के टैस्ट करवाने के आदेश पारित किए जाएं। उन्होंने बताया कि जिला में लॉकडाऊन होने के बावजूद मंगलवार सुबह 6 से 2 बजे की शिफ्ट में मजदूर काम करने के लिए फैक्टरी में गए। बताया जा रहा है कि कंपनी ने केवल पैकिंग हाऊस का ही काम बंद किया है जबकि किं्लकर बनाने का कार्य जारी है, वहीं डीसी बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने बताया कि एसीसी प्लांट हैड को करीब 2 बजे फोन पर फैक्टरी को बंद करने के आदेश कर दिए गए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!