बड़ी सफलता : पुलिस ने नाके पर बाइक सवार 2 युवकों से बरामद की चरस की खेप

Edited By Vijay, Updated: 29 Feb, 2020 08:23 PM

bike riders arrested with hashish

उपमंडल ठियोग के साथ लगते छैला के सैंज में 2 युवकों से चरस की खेप बरामद की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को पुलिस की एसआईयू टीम ने ठियोग पुलिस के साथ उक्त स्थान पर नाका लगाया हुआ था। इस दौरान एक बाइक (एचपी 21बी-5072) को जांच के...

ठियोग (सुरेश): उपमंडल ठियोग के साथ लगते छैला के सैंज में 2 युवकों से चरस की खेप बरामद की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को पुलिस की एसआईयू टीम ने ठियोग पुलिस के साथ उक्त स्थान पर नाका लगाया हुआ था। इस दौरान एक बाइक (एचपी 21बी-5072) को जांच के लिए रोका, जिस पर 2 युवक सवार थे। पुलिस को समाने देख बाइक सवार युवकों के चेहरे का रंग उड़ गया, जिस पर पुलिस को उन पर शक हुआ। जब पुलिस ने युवकों के बैग की तलाशी ली तो उसमें से 482 ग्राम चरस बरामद हुई, जिस पर पुलिस ने उक्त दोनों को दबोच लिया।

चरस के साथ पकड़े गए युवकों की पहचान बाइक चालक आशीष (22) पुत्र अमर नाथ गांव सुधर, डाकघर दखेबड़ा, तहसील बड़सर जिला हमीरपुर व गोपाल शर्मा (19) पुत्र देवराज गांव सुउ, डाकघर नसबाल, तहसील घुमारवीं, जिला बिलासपुर के रूप में की गई है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी ठियोग कुलविंद्र सिंह ने मामले की पुष्टि की है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!