समाजसेवा का जज्बा हाे ताे ऐसा, कोरोना संकट को देख बीजू ने टाली शादी, सड़कों पर लोगों को कर रहे जागरूक

Edited By Vijay, Updated: 15 May, 2021 08:32 PM

biju postponed marriage seeing corona crisis making people aware on streets

हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए जहां प्रदेश सरकार ने सामाजिक समारोह में अधिक लोग जुटाने पर पाबंदी लगाई है तो वहीं अब प्रदेश भर में कई लोग खुद भी इन नियमों का पालन कर रहे हैं ताकि शादी समारोह से कोरोना संक्रमण...

कुल्लू (संजीव जैन): हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए जहां प्रदेश सरकार ने सामाजिक समारोह में अधिक लोग जुटाने पर पाबंदी लगाई है तो वहीं अब प्रदेश भर में कई लोग खुद भी इन नियमों का पालन कर रहे हैं ताकि शादी समारोह से कोरोना संक्रमण लोगों के बीच न फैल सके। जिला कुल्लू में भी बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए शादी समारोह में कुछ लोगों के साथ ही पूरे किए गए तो वहीं अब कुछ लोगों ने समाज की भलाई को देखते हुए समारोह को स्थगित भी कर दिया है। जिला कुल्लू पुलिस के साथ जुड़ी रुस्तम टीम के वालंटियर बीजू ने भी अपनी शादी की तारीख को टाल दिया है। बीजू रोजाना जिला कुल्लू के विभिन्न बाजारों में लोगों को कोरोना कर्फ्यू की जानकारी दे रहे हैं तो वहीं अपनी शादी की तारीख को टालकर उन्होंने समाज के बीच में एक अच्छा संदेश दिया है।
PunjabKesari, Rustam Team Image

वालंटियर बीजू का कहना है कि जिला कुल्लू में भी लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में सभी लोगों का कर्तव्य बनता है कि वे कोरोना कर्फ्यू के नियमों के बारे में जागरूक करें। बीजू का कहना है कि अपनी शादी के बारे में जब उन्होंने अपने रिश्तेदारों से चर्चा की तो सभी ने कोरोना संकट को देखते हुए सलाह दी कि शादी को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया जाए और सभी लोगों के विचारों को सुनकर उन्होंने अपनी शादी को फिलहाल स्थगित कर दिया है। बीजू का कहना है कि जैसे ही जिला में कोरोना का संकट खत्म होता है तो वह अपने शादी समारोह को धूमधाम से मनाएंगे। गौर रहे कि जिला कुल्लू में भी शादी समारोह में कुल्लू पुलिस की टीम लगातार नजर रखे हुए है और नियमों का पालन न करने वालों के चालान भी काटे जा रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!