'Bharat' रिलीज होने पर Salman के फैन ने शहीदों के परिवारों के साथ काटा Cake

Edited By Vijay, Updated: 05 Jun, 2019 04:21 PM

bharat film

प्रसिद्ध सिने अभिनेता सलमान खान के फैन एवं व्यापारी धीरज महाजन ने बुधवार को सलमान खान की फिल्म भारत के रिलीज होने पर धर्मशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया। धीरज महाजन जोकि सलमान के बहुत बड़े फैन हैं और हर वर्ष उनका जन्मदिन भी बड़ी धूमधाम से मनाते हैं।

धर्मशाला (नृपजीत निप्पी): प्रसिद्ध सिने अभिनेता सलमान खान के फैन एवं व्यापारी धीरज महाजन ने बुधवार को सलमान खान की फिल्म भारत के रिलीज होने पर धर्मशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया। धीरज महाजन जोकि सलमान के बहुत बड़े फैन हैं और हर वर्ष उनका जन्मदिन भी बड़ी धूमधाम से मनाते हैं। सलमान की जो भी नई फिल्म आती है, उसके रिलीज पर वह बड़ा कार्यक्रम करते हैं। बुधवार को ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म भारत को लेकर धीरज महाजन ने धर्मशाला में शहीदों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया।
PunjabKesari, Bharat Film Program Image

धर्मशाला थिएटर में काटा केक

समारोह में जहां परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन विक्रम बत्तरा के पारिवारिक सदस्यों को आमंत्रित किया गया था, वहीं पूर्व सैनिकों व वीर नारियों को भी विशेष तौर पर बुलाया गया था। धर्मशाला स्थित थिएटर में सलमान के फैन धीरज ने यह कार्यक्रम आयोजित करके जहां भारत फिल्म की रिलीज पर शहीदों के परिवारों के साथ केक काटा, वहीं शहीदों के परिजनों के साथ थिएटर में भारत फिल्म भी देखी।
PunjabKesari, Group Image

हम राष्ट्रवाद के साथ हैं : जी.एल. बत्तरा

शहीद कैप्टन विक्रम बत्तरा के पिता जी.एल. बत्तरा ने कहा कि हम राष्ट्रवाद के साथ हैं, बालाकोट का कदम, सर्जिकल और एयर स्ट्राइक के कदम काफी पहले उठाए जाने चाहिए थे, ऐसा पहले किया जाता तो पाकिस्तान जो हरकतें करता है उस पर पहले ही विराम लग जाता। उन्होंने कहा कि गौरव की बात है कि हम अपने शहीदों को याद करते हैं। जो देश अपने शहीदों को याद नहीं रखते, उनका निशान मिट जाता है। उन्होंने कहा कि हम सलमान खान के धन्यवादी हैं, जिनके दिल में शहीदों के लिए इतना प्रेम है।

PunjabKesari, GL Batra Image

सैन्य परिवारों से जुड़ना मेरे लिए गर्व की बात

कार्यक्रम आयोजक एवं सलमान के फैन धीरज महाजन ने कहा कि हम पहले स्पैशल बच्चों को फिल्म दिखाने लेकर जाते थे लेकिन इस बार शहीदों के परिवारों के साथ फिल्म देखने और सैन्य परिवारों से जुड़ने का निर्णय लिया था। उन्होंने कहा कि मेरे लिए आज का दिन ऐतिहासिक है।
PunjabKesari, Salman Khan Fan Image

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!