कार्रवाई से पहले कसोल में लोग खुद ही तोड़ने लगे अपने अवैध होटल, जानिए वजह

Edited By Ekta, Updated: 25 Jun, 2018 11:13 AM

before action in kasol the people himself they break illegal hotel

जब किसी बात का डर हो या गाज गिरे तो नियमों की धज्जियां उड़ाने का क्रम भी थमने लगता है। हाईकोर्ट के आदेशों पर इन दिनों अवैध होटलों के मालिक बन बैठे लोगों के हाथ पांव फूल गए हैं। हाइकोर्ट ने जैसे ही 48 होटलों को बंद करने के आदेश जारी किए तो कइयों के...

कुल्लू (शम्भू प्रकाश): जब किसी बात का डर हो या गाज गिरे तो नियमों की धज्जियां उड़ाने का क्रम भी थमने लगता है। हाईकोर्ट के आदेशों पर इन दिनों अवैध होटलों के मालिक बन बैठे लोगों के हाथ पांव फूल गए हैं। हाइकोर्ट ने जैसे ही 48 होटलों को बंद करने के आदेश जारी किए तो कइयों के होश उड़ गए हैं। 27 जून को प्रशासन कार्रवाई करते हुए इन होटलों को सील करेगा। प्रशासन ने इसके लिए 450 से अधिक तालों की खरीद की हुई है। कई होटलों के प्रवेश द्वार सहित अन्य कमरे भी सील होंगे। प्रशासन की ओर से हाइकोर्ट के आदेशों पर कार्रवाई की तारीख मुकर्रर किए जाने से कइयों ने अपने होटलों के अवैध पाए गए हिस्से को खुद ही तोड़ना शुरू कर दिया है। ऐसा करके इन होटल संचालकों को राहत की उम्मीद है।
PunjabKesari

निशानदेही के दौरान इन होटलों का कुछ हिस्सा वन भूमि पर पाया गया था। इस हिस्से को गिराकर ही इन लोगों को राहत मिल सकती थी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए लोगों ने तोड़ने का काम शुरू कर दिया। प्रशासन का कहना है कि तीन होटल संचालकों ने अपने दस्तावेज पूरे कर लिए हैं। 27 को मौके पर निरीक्षण के बाद इन होटलों को लेकर भी निर्णय लिया जाएगा। ये तीन होटल दस्तावेज पूरे न होने के कारण कार्रवाई की जद में आए थे। उधर, 27 जून को होने वाली कार्रवाई को लेकर प्रशासन ने पहले ही चार पंचायतों के लोगों को अपने लाई सेंसी हथियार नजदीकी थाना या चौकी में जमा करवाने को कहा है। 
PunjabKesari

पर्यटक सीजन के मौके पर झटका
हाईकोर्ट के आदेशों पर पर्यटक सीजन के एन मौके पर बड़ा झटका लगा है। लोगों में चर्चा है कि आखिर अवैध भवन व अन्य अवैध कार्य कब तक टिक पाएंगे। जो लोग अपने होटलों के अवैध हिस्से को तोड़ रहे हैं तो इसका भी निरीक्षण किया जाएगा। इसकी रिपोर्ट हाइकोर्ट को देंगे। अवैध हिस्से को तोड़ने वाले लोगों और दस्तावेज पूरे करने वाले लोगों को राहत मिल सकती है।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!