2 भालुओं ने नोच डाला भेड़पालक, गंभीर हालत में TMC रैफर

Edited By Vijay, Updated: 29 Dec, 2018 07:13 PM

bears attack on shepherd tmc refer in critical condition

पधर उपमंडल के अंतर्गत झटिंगरी में एक व्यक्ति पर शनिवार सुबह भालुओं ने हमला बोल दिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। जानकारी के अनुसार गांव जिल्हण का नागराज (35) एक अन्य व्यक्ति के साथ जंगल में बकरियां चराने गया था।

मंडी/पधर: पधर उपमंडल के अंतर्गत झटिंगरी में एक व्यक्ति पर शनिवार सुबह भालुओं ने हमला बोल दिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। जानकारी के अनुसार गांव जिल्हण का नागराज (35) एक अन्य व्यक्ति के साथ जंगल में बकरियां चराने गया था। शनिवार सुबह करीब 10 बजे जब वह जंगल में बकरियां चरा रहा था तो तभी अचानक भालुओं ने उन पर हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि वहां पर 2 भालू मौजूद थे, जिन्होंने नागराज पर हमला कर उसे बुरी तरह नोच डाला, जिससे वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। दूसरे व्यक्ति के चिल्लाने के बाद वहां से दोनों भालू भाग गए। इस हमले में नागराज की नाक नहीं बची और जबड़े का आधा भाग जख्मी हुआ।

भालुओं को पकड़ने के लिए लगाया जाए पिंजरा

स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलैंस के माध्यम से घायल नागराज को जोगिंद्रनगर अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे गंभीर हालत में टांडा रैफर किया गया है। उधर, भालू के हमले से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है। लोगों ने मांग की है कि विभाग को चाहिए कि वहां पर आदमखोर भालुओं को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाए ताकि वहां पर लोगों को राहत मिल सके। इस बारे में उपमंडलाधिकारी (ना.) अमित मेहरा ने कहा कि इस बारे वन विभाग को उचित कार्रवाई और मुआवजा देने बारे निर्देश दिए जाएंगे।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!