चौथी सांस्कृतिक संध्या में हुई फिल्मी व पहाड़ी गीतों की बरसात

Edited By Kuldeep, Updated: 19 May, 2018 10:00 PM

banjar fourth cultural evening film hill song

जिला स्तरीय बंजार मेले की चौथी सांस्कृतिक संध्या किशन वर्मा व पूजा चौधरी के नाम रही। चौथी सांस्कृतिक संध्या का आगाज पहाड़ी गानों व फिल्मी गीतों के साथ हुआ इस संध्या में स्थानीय कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर काफी वाहवाही लूटी।

बंजार : जिला स्तरीय बंजार मेले की चौथी सांस्कृतिक संध्या किशन वर्मा व पूजा चौधरी के नाम रही। चौथी सांस्कृतिक संध्या का आगाज पहाड़ी गानों व फिल्मी गीतों के साथ हुआ इस संध्या में स्थानीय कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर काफी वाहवाही लूटी। चौथी सांस्कृतिक संध्या के मुख्यातिथि प्रिती पाल जिला भाजपा सचिव कुल्लू और प्रवीण ठाकुर डी.एफ.ओ.बंजार ने शिरकत की। मेला कमेटी की अध्यक्ष अनीता ठाकुर ने मफलर और स्मृतिचिन्ह देकर सबको सम्मानित किया, वहीं चौथी संध्या में हर एक कलाकार ने अपनी कला का जौहर दिखाया। इसके बाद स्थानीय कलाकार सृष्टि चौहान और सुंदर म्यूजिकल गु्रप के कलाकार बेटी अनमोल धन सा यारों व मेरे रश्के कंवर तुने पहली नजर आदि गीत गाकर काफी वाहवाही लूटी। फिर मंच पर पवन पंकज और पवन म्यूजीकल के कलाकार ने पहाड़ी गीत गाकर पंडाल में श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
PunjabKesari
कलाकारों ने लूटी वाहवाही
तत्पश्चात मंच पर अमर राठौर द्वारा लाल मेरी पत रखियों और अनेक पहाड़ी व फिल्मी गीत गाकर काफी वाहवाही लूटी। वहीं पर मंच पर ओम प्रकाश ने बेहतरीन पहाड़ी नाटी गाकर काफी वाहवाही लूटी। उसके बाद हंसराज ने ठंडी 2 हवा जे चलदी झुलदे चीला रे डालू जिणा कांगडें दा पहाड़ी गीत गाकर श्रोताओं से तालियां के साथ सिटियां भी बटोरी। इस चौथी सांस्कृतिक संध्या की स्टार कलाकार किशन वर्मा और लोक गायिका सैंज उर्मिला सोनी ने मंच पर आते ही तेरा मेरा प्यार अडि़ए बचपना रा, बोतला फुटी हाए रे नातिया, लच्छी 2 लोग गलांदे व म्हारे ऋषि शृृंगा ऋषिया गाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर मेला कमेटी की अध्यक्ष अनीता नेगी, उपाध्यक्ष मोहर सिंह शर्मा पुजारी एस.एच.ओ. बंजार सी.आर.चौधरी, श्रवण कुमार, प्रेम सिंह भारती, किशन ठाकुर, लीना ठाकुर, कांता राणा, बालक राम, भोपाल ठाकुर, जगदीश ठाकुर, के. एल. कटोच व सुभाष चांदला सहित अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों ने मेला कार्यक्रमों का आनंद उठाया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!