बलदेव शर्मा अपना गणित ठीक करने के बाद बयान बाजी दें : धीमान

Edited By prashant sharma, Updated: 11 Feb, 2021 04:04 PM

baldev sharma after correcting his arithmetic give the statement dhiman

विधानसभा क्षेत्र बड़सर में मिनी सचिवालय व बस स्टैंड को लेकर जो बयानबाजी बलदेव शर्मा कर रहे हैं वह गणितज्ञों के हिसाब से ठीक नहीं है। ऐसी बयानबाजी करने से पहले बलदेव शर्मा को अपना गणित ठीक कर लेना चाहिए।

बड़सर : विधानसभा क्षेत्र बड़सर में मिनी सचिवालय व बस स्टैंड को लेकर जो बयानबाजी बलदेव शर्मा कर रहे हैं वह गणितज्ञों के हिसाब से ठीक नहीं है। ऐसी बयानबाजी करने से पहले बलदेव शर्मा को अपना गणित ठीक कर लेना चाहिए। यह बात ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष केवल धीमान ने कही है। उन्होंने कहा कि 2011 में चुनावों से ठीक पहले पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने जो शिलान्यास किए थे, वह हवाई शिलान्यास थे। उसके बाद 5 साल कांग्रेस की सरकार रही जबकि बलदेव शर्मा का कहना कि 9 साल तक कांग्रेस सरकार ने इन कार्यों को रोक कर रखा वह उनके गणित ज्ञान को दर्शाता है। इसके अलावा बलदेव शर्मा को भली-भांति ज्ञात होना चाहिए कि कांग्रेस कार्यकाल में जिन लोगों ने इस निर्माण कार्य को रुकवाया था वह किसके लोग थे और क्यों उन्होंने इन कार्यों को रुकवाया था। वह इस बात को भलीभांति समझें। बड़सर विधायक इंद्र लखनपाल ने बस स्टैंड व मिनी सचिवालय की औपचारिकताओं को पूरा करने का पूरा प्रयास किया है और अब भी योजना की बैठक में मुख्यमंत्री जयराम के समक्ष इन मुद्दों को उठाया है। अब ऐसे में लखन पाल के प्रयासों का श्रेय लेने का प्रयास बलदेव शर्मा कर रहे हैं, जोकि उनकी रग-रग में बसा हुआ है कि दूसरे के किए कार्य व प्रयासों पर अपनी मोहर लगाना उनका हमेशा प्रयास रहता है। भाजपा सरकार के 3 साल बीत जाने के बावजूद बलदेव शर्मा विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री का एक भी दौरा नहीं करवा सके जो कि उनकी काबिलियत की प्रतिशतता पर मुहर लगाता है। धीमान ने कहा कि आज बलदेव शर्मा की जो हालत बनी हुई है वह करो या मरो की बनी हुई है और आने वाला समय उन्हें आईना जरूर दिखाएगा।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!