पिछड़ा चम्बा कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने में भी सबसे पीछे

Edited By Kaku Chauhan, Updated: 12 Oct, 2021 04:50 PM

backward chamba is also behind in applying second dose of corona vaccine

जिला चम्बा कोरोना रोधी वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने में प्रदेश भर में सबसे पीछे है। कोरोना से जंग जीतने तथा संभावित तीसरी लहर को रोकने में कोरोनारोधी वैक्सीन अहम भूमिका निभा सकती है। इसलिए अब प्रशासन की ओर से लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के...

चम्बा (काकू चौहान): जिला चम्बा कोरोना रोधी वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने में प्रदेश भर में सबसे पीछे है। कोरोना से जंग जीतने तथा संभावित तीसरी लहर को रोकने में कोरोनारोधी वैक्सीन अहम भूमिका निभा सकती है। इसलिए अब प्रशासन की ओर से लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिए जागरूकता अभियान जल्द ही आरंभ किए जाएंगे। यह बात एस.डी.एम. नवीन तन्वर ने मंगलवार को एस.डी.एम. कार्यालय चम्बा में आयोजित विशेष बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने में जिले का पिछडऩा चिंताजनक है।

उपमंडल चम्बा में अधिक से अधिक लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने की रणनीति तैयार करने के लिए बैठक आयोजित की गई। इसमें स्वास्थ्य कर्मियों व अन्य कर्मचारियों के सुझाव लिए गए तथा आगामी रूपरेखा तैयार की गई। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस के माध्यम से भी लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि  84 दिनों की अवधि पूर्ण होने के बाद दूसरी डोज लगवाने के लिए अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जरूर पहुंचें। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी चम्बा ओम प्रकाश ठाकुर, स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ. करण हितेषी, डॉ. शैलजा सूर्या सहित कई अन्य मौजूद रहे।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!