मिंजर मेले की अंतिम संध्या में शाहिद माल्या के गानों पर झूम उठे दर्शक

Edited By Punjab Kesari, Updated: 31 Jul, 2017 02:34 AM

audience mesmerized on shahid mallya s songs on last evening of minjar fair

ऐतिहासिक मिंजर मेला की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में पाश्र्व गायक शाहिद माल्या ने अपनी आवाज का जादू बिखेर कर लोगों का खूब मनोरंजन करते हुए इस शाम को अपने नाम कर लिया।

चम्बा: ऐतिहासिक मिंजर मेला की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में पाश्र्व गायक शाहिद माल्या ने अपनी आवाज का जादू बिखेर कर लोगों का खूब मनोरंजन करते हुए इस शाम को अपने नाम कर लिया। अंतिम सांस्कृतिक के आकर्षण रहे शाहिद माल्या ने एक के बाद एक गीत पेश कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस सांस्कृतिक संख्या में बतौर मुख्यातिथि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शिरकत की। मुख्यातिथि को स्मृतिचिंह, शॉल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व मिंजर मेला की अंतिम सांस्कृतिक संध्या की शुरूआत चम्बयाली लोकगायन मुसाधा से हुई।

PunjabKesari

विदेशी डांसरों ने पेश किया वैले डांस 
इसके बाद प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के लोक कलाकारों ने अपने क्षेत्र की लोक संस्कृति को अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से पेश कर लोगों को मनोरंजन किया। इसमें सुरजीत सांस्कृतिक म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार, विशाल, प्रियंका, शिमला के कलाकार, राजू, हरेंद्र भारद्वाज चम्बा, अक्षय, विजय, अंबेदकर मिशन सोसायटी के कलाकार, तनवी डांस ग्रुप, कनिका, शिव शक्ति लोक संस्कृति दल, नितेश, सुनिता भारद्वाज, उमेश ठाकुर, फरीना शेख, तनू ठाकुर, नरेंद्र, रमेश, शिमला के अखिल म्यूजिकल गु्रप, विजय कुमार, चमन चौहान, विरेंद्र, सिरमौर के संजीव शर्मा, भावना जरियाल, सरिता शर्मा, नवदीप सचदेवा, सुरेंद्र, करण व राजीव धीमान शामिल रहे। इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर की विदेशी डांसरों ने वैले डांस पेश किया। चम्बा के हैरी ग्रोवर ने भी अपना कार्यक्रम पेश कर खूब वाहवाही लूटी। 

PunjabKesari

कलाकार के हिस्से में आए 30 से 40 सैकेंड 
अंतिम सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों को कार्यक्रम पेश करने के नाम पर मैराथन में शामिल होना पड़ा। रविवार को कलाकारों की लिस्ट इतनी लंबी थी कि शाम 5 बजे से 8 बजे तक अपना कार्यक्रम पेश करने वाले गायकों को महज मुखड़ा गाने तक ही सीमित होना पड़ा। यानी एक कलाकार के हिस्से में 30 से 40 सैकेंड ही आए। गीतों की इस मैराथन में शामिल होकर नि:सन्देह इन कलाकारों को पैसे तो मिल गए लेकिन इसमें कोई दोराय नहीं कि इस मैराथन से टैलेंट कहीं न कहीं दफन हो गया। 

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!