ATM लूटने की घटना : लुटेरों की कार से पुलिस को मिले ये अहम सबूत (Watch Pics)

Edited By Punjab Kesari, Updated: 02 Sep, 2017 10:41 PM

atm robbery incident police get these important evidence from robbers car

सोलन जिला के नालागढ़ में ए.टी.एम. लूटने की घटना में लुटेरों ने जिस कार का प्रयोग किया था उसके आगे और पीछे 2 अलग-अलग नंबरे प्लेटें लगी हुईं थी।

बी.बी.एन.: सोलन जिला के नालागढ़ में ए.टी.एम. लूटने की घटना में लुटेरों ने जिस कार का प्रयोग किया था उसके आगे और पीछे 2 अलग-अलग नंबरे प्लेटें लगी हुईं थी। आरोपियों ने पिछली नंबर प्लेट को उलटा करके लगाया हुआ था और मार्कर से नंबर लिखा था। यह कार चोरी की भी हो सकती है।
PunjabKesari
पुलिस ढेरोवाल बैरियर पर लगे सी.सी.टी.वी. की फुटेज को खंगाल कर रही है क्योंकि ढेरोवाल बैरियर पर जब पुलिस कर्मचारियों ने कार को रोकने का प्रयास किया तो कार बहुत तेज रफ्तार में थी और गोलियां चलने के बाद ही कार खंभे से टकराकर रुकी।
PunjabKesari
एफ.एस.एल. की टीम ने कार व ए.टी.एम. का बारीकी से निरीक्षण किया और कई नमूने लिए। विशेषज्ञों ने कार में पड़े हर सामान को स्वयं बाहर निकाला। उन्होंने कार के अंदर व बाहर पड़े खून के धब्बों के भी नमूने लिए। 
PunjabKesari
कार से लोहे की रॉड व डंडे बरामद
कार में से चोरी का कम्प्यूटर, देसी घी, बादाम, नकदी व सिगरेट आदि बरामद हुए हैं। इसमें काफी सामान खराब हो गया था। नकदी में 10 रुपए के नोट व सिक्कों से भरे लिफाफे भी मिले हैं। मामले में एस.पी. बद्दी राहुल नाथ ने स्वयं हर चीज को बारीकी से चैक किया।
PunjabKesari
गाड़ी में मिले चोरी के सामान, डंडे व लोहे की रॉड को भी उन्होंने स्वयं चैक किया। गाड़ी की तलाशी के दौरान 2 मोबाइल फोन भी मिले हैं जोकि पुलिस को आरोपियों तक पहुंचाने में मदद कर सकते हैं। एस.पी. ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें रवाना कर दी गई हैं तथा मामले के हर एंगल को जांचने के लिए सी.सी.टी.वी. फुटेज व आरोपियों के मोबाइल को खंगाला जा रहा है।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!