सुपरस्टार हैं अनुराग, तो बॉलीवुड जाएं, यहां क्या कर रहे हैं? : जोगिंद्र सिंह

Edited By prashant sharma, Updated: 22 Sep, 2020 04:56 PM

anurag is a superstar so go to bollywood what are you doing here  jogindra

सांसद अनुराग ठाकुर अगर सुपरस्टार हैं तो फिर वह बॉलीवुड जाएं, राजनीति में क्या कर रहे हैं? यह बात बीजेपी नेताओं के उस बयान की जवाबी कार्रवाई में जिला कांग्रेस महासचिव जोगिंद्र सिंह व उपाध्यक्ष लेखराज तथा सुजानपुर कांग्रेस के चीफ कैप्टन ज्योति प्रकाश...

हमीरपुर : सांसद अनुराग ठाकुर अगर सुपरस्टार हैं तो फिर वह बॉलीवुड जाएं, राजनीति में क्या कर रहे हैं? यह बात बीजेपी नेताओं के उस बयान की जवाबी कार्रवाई में जिला कांग्रेस महासचिव जोगिंद्र सिंह व उपाध्यक्ष लेखराज तथा सुजानपुर कांग्रेस के चीफ कैप्टन ज्योति प्रकाश शर्मा ने यहां जारी प्रेस बयान में कही है। बीजेपी ने अनुराग ठाकुर को अपने एक बयान में सुपरस्टार करार दिया है। जिला कांग्रेस ने जवाबी कार्रवाई में कहा है कि सुपरस्टारों का काम फिल्मी नाटक करना होता है और राजनीति में सांसद अनुराग ठाकुर राजनीतिक कार्यों को भी सुपरस्टार की तरह ही डील कर रहे हैं। उक्त नेताओं ने सवाल खड़ा किया है कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर जनता को यह बताएं कि उनके मंत्री होने का हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता को क्या लाभ मिला है। 

उक्त कांग्रेसी नेताओं ने चुनौती दी है कि अगर वह जमीनी स्तर पर आम आदमी को राहत देने वाला एक भी लाभ गिना दें तो वह उनकी राजनीति की सार्थकता को समझ व मान जाएंगे। उन्होंने कहा कि राजनीति में रहते हुए हमेशा जमीनी मुद्दों से भागने वाले अनुराग ठाकुर से बीजेपी के बयानवीर यह पूछें कि वीरभूमि में पूर्व सैनिकों की बेटियों को मिलने वाली करीब 1 हजार कन्याओं को मैरिज ग्रांट क्यों नहीं मिल पा रही है? वीरभूमि के पूर्व सैनिक परिवारों की इस अहम समस्या को उन्होंने अब तक प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाकर क्यों हल नहीं करवाया। कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि सुर्खियां बटोरने के लिए बीजेपी के लोग बेमकसद की बयानबाजी व राजनीति न करें, क्योंकि जनता सब जानती है। उक्त नेताओं ने कहा कि जहां तक कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा के कद का सवाल है तो विगत विधानसभा चुनावों में सुजानपुर की जनता बीजेपी को राणा का कद एक बार बता चुकी है। फिर भी उन्हें कोई शक है तो भविष्य में भी सुजानपुर की जनता तैयार बैठी है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!