स्वारघाट स्कूल में वार्षिक समारोह आयोजित, रणधीर शर्मा ने सम्मानित किए मेधावी

Edited By Vijay, Updated: 28 Nov, 2019 05:30 PM

annual function in sawarghat school

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्वारघाट का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। इस अवसर पर नयनादेवी के पूर्व विद्यायक व प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

बिलासपुर (मुकेश): राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्वारघाट का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। इस अवसर पर नयनादेवी के पूर्व विद्यायक व प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। समारोह के मुख्यातिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ उन्हें अनुशासन में भी रहना चाहिए क्योंकि संस्कार के बिना पढ़ाई का भी कोई महत्व नहीं रहता है। समारोह के दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य कुलदीप चंद ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर सुनाई। उन्होंने बताया कि 1955 से प्राथमिक स्कूल के रूप में उनके स्कूल ने लंबा सफर तय किया है। इस समय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्वारघाट में 212 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
PunjabKesari, BJP Leader Randhir Sharma Image

मुख्यातिथि ने सम्मानित किए ये मेधावी छात्र

मुख्यातिथि ने शैक्षणिक गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मेधावी बच्चों को सम्म्मनित किया। उन्होंने छठी कक्षा में नैना कुमारी, संतोष कुमारी व शिव कुमार, सातवीं कक्षा के गायत्री देवी, वंदना व निशा देवी, आठवीं कक्षा की अंजू कश्यप, मनीषा शर्मा व नम्रता ठाकुर, नौवीं कक्षा में अभिलाषा ठाकुर, मोनिका देवी व नीलाक्षी ठाकुर, दसवीं कक्षा के शेर सिंह, अंकिता चौहान व निशा ठाकुर, जमा एक कक्षा की मोनिका देवी, संतोषी देवी व प्रतिभा ठाकुर, जमा दो कक्षा की अनुराधा ठाकुर, अनीता ठाकुर व रजनी देवी को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान छात्रों द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
PunjabKesari, School Student Image

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!