आंगनबाड़ी महिला वर्कर की मौत का कारण गुलिन बार सिंड्रोम : जनक राज

Edited By prashant sharma, Updated: 22 Feb, 2021 04:28 PM

anginwadi woman worker dies due to gulin bar syndrome janak raj

शिमला के आईजीएमसी में हमीरपुर की महिला की कोविड वैक्सीनशन के 23 दिन बाद मौत के मामले को लेकर आईजीएमसी के चिकित्सा अधीक्षक जनक राज ने बताया कि महिला के मौत शुरुआती कारण गुलिन बार सिंड्रोम बीमारी है।

शिमला (योगराज) : शिमला के आईजीएमसी में हमीरपुर की महिला की कोविड वैक्सीनशन के 23 दिन बाद मौत के मामले को लेकर आईजीएमसी के चिकित्सा अधीक्षक जनक राज ने बताया कि महिला के मौत शुरुआती कारण गुलिन बार सिंड्रोम बीमारी है। महिला की मौत वैक्सीन के कारण हुई है यह कहना गलत है। महिला के  पैथोलॉजी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही असल कारणों का पता चल पाएगा। आईजीएमसी के चिकित्सा अधीक्षक जनक राज ने बताया कि हेल्थ वर्कर को 29 जनवरी को कोविड वैक्सीन लगाई थी। 5 फरवरी को महिला की तबियत खराब हुई थी जिसके बाद वह उपचाराधीन थी। जबकि कोविड टीकाकरण के साइड इफ़ेक्ट के लिए 2-3 से हफ्ते लगते हैं। इसलिए महिला की मौत वजह कोविड वैक्सीनशन नहीं हो सकता है। उन्होंने बताया कि महिला को आईजीएमसी लाने के बाद उनको वेंटिलेटर में रखा गया क्योंकि महिला को गुलिन बार सिंड्रोम (गंभीर नसों की बीमारी) के कारण सांस लेने में तकलीफ हुई और शरीर के विभिन्न अंगों ने काम करना बंद कर दिया, जिसके बाद महिला की मौत हो गई। महिला के मौत के असल कारणों का पैथोलॉजिकल पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही पता चला पायेगा जो 2-3 सप्ताह में आएगी।
 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!