15 दिनों के बाद आनंदपुर हाइडल चैनल मुख्य पेयजल स्कीम बहाल

Edited By prashant sharma, Updated: 16 Oct, 2021 01:19 PM

anandpur hydel channel main drinking water scheme restored after 15 days

विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में लगभग 15 दिनों के बाद आखिरकार आनंदपुर हाइडल चैनल मुख्य पेयजल स्कीम बहाल हो गई, जिसके चलते स्थानीय लोगों और बाहर प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली है।

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में लगभग 15 दिनों के बाद आखिरकार आनंदपुर हाइडल चैनल  मुख्य पेयजल स्कीम बहाल हो गई, जिसके चलते स्थानीय लोगों और बाहर प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली है।  24 सितंबर को नहर की रिपेयर के चलते यह मुख्य स्कीम बंद हो गई थी। नहर की मरम्मत का कार्य लगभग 10 दिनों तक चला इस दौरान यह मुख्य स्कीम पूरी तरह से बंद रही, जिसके चलते एकदम श्री नैना देवी में पेयजल संकट गहरा गया था। जल शक्ति विभाग ने जल्द ही तीन-चार दिन के अंदर इस पर जल संकट पर काफी हद तक काबू पा लिया और श्री नैना देवी की पुरानी स्कीम कालाकुंड को फिर से चालू कर दिया। जिसके चलते नवरात्रा मेला के दौरान श्रद्धालुओं को पेयजल के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ा। जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों ने दिन रात मेहनत करके पुरानी स्कीम से 19 घंटे चला कर श्री नैना देवी में नवरात्रा के दौरान पेयजल की आपूर्ति की।

कनिष्ठ अभियंता शुभम गौतम की अगुवाई में जल शक्ति विभाग के कर्मचारी ओम प्रकाश, महेंद्र, गुलशन, देवेंद्र, रणदीप, कमल दिन रात मेहनत करके मशीनें चालू रखी और नवरात्र के दौरान पानी की कमी नहीं आने दी। हालांकि स्थानीय लोगों को इस दौरान थोड़ी पानी की दिक्कत झेलनी पड़ी। ज्यादा परेशानी होटल ढाबा चलाने वालों को और धर्मशाला चलाने वालों को हुई। लेकिन मंदिर न्यास के जितने भी पानी के नल या पानी के कूलर या मंदिर की पानी की जरूरत को पूरी तरह से पूरा किया गया और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की पानी की दिक्कत नहीं आने दी। जबकि समय-समय पर सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग जसविंदर में भी श्री नैना देवी का दौरा किया और पेयजल व्यवस्था का जायजा लिया। कनिष्ठ अभियंता शुभम गौतम ने पत्रकारों को बताया कि अब मुख्य स्कीम चलने से श्री नैना देवी में पानी पूरी तरह बहाल हो गया है श्री नैना देवी के आसपास की ग्रामीण क्षेत्रों को भी पानी अब पूरी मात्रा में दिया जाएगा। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!