दिवाली के बहाने मोदी पर ‘आनंद’ हमला, कहा- केंद्र के पास कोई Action Plan नहीं

Edited By Punjab Kesari, Updated: 12 Oct, 2017 02:06 PM

anand attack on modi excuse for diwali

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। शिमला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आनंद शर्मा ने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए।

शिमला (राजीव): कांग्रेस के राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। शिमला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आनंद शर्मा ने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए। दिवाली के बहाने आनंद ने कहा कि मोदी की वजह से ये त्यौहार फीका हो गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई है और केंद्र सरकार वर्तमान की चुनौतियों का सामना करने में पूरी तरफ से विफल रही है। आनंद ने कहा कि जीएसटी को लेकर सभी दलों के साथ जो रायशुमारी हुई थी, उस पर अमलीजामा नहीं पहनाया गया बल्कि जीएसटी को अपनी तरह से ही पेश किया गया। कांग्रेस शुरू से ही जीएसटी की पक्षधर रही है, लेकिन मौजूदा जीएसटी में जो प्रावधान किए गए हैं, वो पूरी तरह से व्यापार विरोधी है। उन्होंने आरोप लगाया कि जीएसटी लागू करने का फैसला मोदी सरकार का जल्दबाजी में उठाया गया एक कदम है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की संपत्ति मामले पर आनंद शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर भी सवाल उठाए।


वीरभद्र कांग्रेस का इकलौता चेहरा
राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा ने कहा कि वरिष्ठता और अनुभव के हिसाब से वीरभद्र सिंह पार्टी का इकलौता चेहरा हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ये आलाकमान का फैसला है और कांग्रेस को पूरा विश्वास है कि इससे पार्टी को ज़रूर मजबूती मिलेगी।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!