कृषि विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर रैगिंग को लेकर होगा अलग पेज

Edited By Ekta, Updated: 21 Jul, 2018 11:12 AM

agricultural university ragging on the website will have different page

कृषि विश्वविद्यालय की आधिकारिक वैबसाइट पर अब रैगिंग को लेकर अलग से एक पेज तैयार किया जाएगा। किसी भी ऐसी घटना को लेकर प्रभावित छात्र तुरंत वैबसाइट पर अंकित मोबाइल नंबर पर इसकी सूचना दे सकेगा। वैबसाइट के इस पेज पर एंटी रैगिंग गतिविधियों को नियमित रूप...

पालमपुर (भृगु): कृषि विश्वविद्यालय की आधिकारिक वैबसाइट पर अब रैगिंग को लेकर अलग से एक पेज तैयार किया जाएगा। किसी भी ऐसी घटना को लेकर प्रभावित छात्र तुरंत वैबसाइट पर अंकित मोबाइल नंबर पर इसकी सूचना दे सकेगा। वैबसाइट के इस पेज पर एंटी रैगिंग गतिविधियों को नियमित रूप से अपलोड तथा अपडेट किया जाएगा। विश्वविद्यालय ने नए सत्र के आरंभ होते ही रैगिंग रोधी पग उठाने आरंभ कर दिए हैं। इसी कड़ी में जहां एंटी रैगिंग सैल का गठन किया गया है तथा छात्र कल्याण अधिकारी को इस सैल का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, वहीं विश्वविद्यालय ने एंटी रैगिंग वूमैन स्क्वायड का गठन भी किया है। इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। जनसंपर्क इकाई के संयुक्त निदेशक डा. हृदयपाल सिंह ने कहा कि कुलपति प्रो. अशोक सरयाल ने विश्वविद्यालय की रैगिंग फ्री कैंपस की परंपरा को बनाए रखने के प्रयासों के अंतर्गत यह निर्णय लिया है।


एंटी रैगिंग वूमैन स्क्वायड की कमान डा. रजनी मौदगिल को
एंटी रैगिंग वूमैन स्क्वायड की कमान गृह विज्ञान महाविद्यालय की प्राध्यापिका डा. रजनी मौदगिल को सौंपी गई है, जबकि कृषि महाविद्यालय की डा. नीलम भारद्वाज, पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय की डा. देविना शर्मा तथा आधारभूत विज्ञान महाविद्यालय की डा. शीला ठाकुर को इसका सदस्य बनाया गया है। यह स्क्वायड गल्र्ज होस्टल तथा कैंपस में किसी भी समय औचक निरीक्षण कर सकेगा तथा महाविद्यालय और छात्रावासों पर विशेष नजर रखेगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!