कसौली कांड के बाद एक्शन मोड में आया विभाग, अवैध निर्माण पर 63 लोगों को थमाए नोटिस

Edited By kirti, Updated: 08 Sep, 2018 09:38 AM

after the kasauli scandal action was taken in the department

कसौली कांड के बाद टाऊन एंड कंट्री प्लान (टी.सी.पी.) विभाग एक्शन में आ गया है। टी.सी.पी. ने 63 अनाधिकृत निर्माण को नोटिस जारी किए गए हैं। इनमें से 33 मामलों में बिजली-पानी कनैक्शन काटने के आदेश जारी किए हैं। परवाणु से सोलन के बीच एन.एच. पर अनाधिकृत...

सोलन : कसौली कांड के बाद टाऊन एंड कंट्री प्लान (टी.सी.पी.) विभाग एक्शन में आ गया है। टी.सी.पी. ने 63 अनाधिकृत निर्माण को नोटिस जारी किए गए हैं। इनमें से 33 मामलों में बिजली-पानी कनैक्शन काटने के आदेश जारी किए हैं। परवाणु से सोलन के बीच एन.एच. पर अनाधिकृत निर्माण के अधिक मामले सामने आए हैं। फोरलेन निर्माण के लिए हुए अधिग्रहण में जो आधे मकान बच गए हैं, उनका फिर निर्माण कर दिया गया है। मजेदार बात यह है कि मुआवजा पूरे मकान का मिला हुआ है। भवन मालिकों ने टी.सी.पी. की मंजूरी के बिना ही यह निर्माण कर दिया है। यही कारण है कि टी.सी.पी. ने ऐसे सभी अनाधिकृत निर्माण के बिजली-पानी के कनैक्शन काटने के आदेश जारी किए हैं।

इसी तरह 13 अन्य मामलों में अभी यह कार्रवाई की जानी है। अनाधिकृत निर्माण के 11 मामलों में नियमितीकरण के लिए आवेदन किया है जबकि 6 मामले कोर्ट में विचाराधीन है। टी.सी.पी. का प्लानिंग एरिया में सोलन, कसौली, वाकनाघाट व परवाणु तथा हिन्नर है तथा साडा क्षेत्र में बड़ोग, कंडाघाट, चायल, जाबली व हरठ है। सोलन व परवाणु शहर में अनाधिकृत व अवैध निर्माण को रोकने की जिम्मेदारी संबंधित नगर निगम की है। अनाधिकृत व अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए डी.सी. सोलन की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें अनाधिकृत व अवैध निर्माण के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को लेकर चर्चा और रणनीति बनाई गई भविष्य में कैसे इसे रोका जा सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!