आजादी के 70 सालों बाद यहां लोगों को मिली सड़क के साथ बस सुविधा

Edited By Ekta, Updated: 08 Mar, 2019 05:24 PM

after 60 years of independence people get bus facility with road

आजादी के 70 सालों के बाद सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की दुर्गम व पिछड़ी ग्राम पंचायत बटबाड़ा को सड़क व बस सुविधा नसीब हो गई है। जिससे ग्रामीणों में भारी खुशी का माहौल देखने को मिला। यह खुशी ग्रामीणों को शुक्रवार को 1 करोड़ 35 लाख की लागत से निर्मित...

सुंदरनगर (नितेश सैनी): आजादी के 70 सालों के बाद सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की दुर्गम व पिछड़ी ग्राम पंचायत बटबाड़ा को सड़क व बस सुविधा नसीब हो गई है। जिससे ग्रामीणों में भारी खुशी का माहौल देखने को मिला। यह खुशी ग्रामीणों को शुक्रवार को 1 करोड़ 35 लाख की लागत से निर्मित सनीहन-बटबाड़ा सड़क का निर्माण पूर्ण होने पर इसके लोकार्पण व बस सुविधा शुरू होने पर मिली। सड़क का लोकार्पण विधायक राकेश जंवाल ने किया। इससे पूर्व उन्होंने ग्राम पंचायत धवाल में 1.20 करोड़ की लागत से नवनिर्मित उठाई पेयजल योजना चलाईला-पधाना-बाडी व ध्वाल का भी शुभारंभ किया। बटबाड़ा में सड़क का उद्घाटन करने के बाद बस में पहुंचे विधायक राकेश जम्वाल का ग्रामीणों ने जोरदार व भव्य स्वागत किया। 
PunjabKesari

जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के 70 साल बाद आज बटबाड़ा सड़क मार्ग व बस सुविधा से जुड़ा है। सनीहन से बटबाड़ा तक महज 7 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने में 69 साल का समय लग गया। जबकि वर्तमान सरकार के शासन के महज एक साल में ही शेष बची दो किलोमीटर सड़क का निर्माण कर दिया गया। जिसके चलते आज यह क्षेत्र विकास की राह पर चलने को तैयार है। इससे साबित होता है कि प्रदेश की जयराम सरकार प्रदेश के विकास को लेकर कितनी गंभीर है। उन्होंने कहा कि पूर्व में रही कांग्रेस सरकारों के समय इस सड़क के निर्माण पर कई रोड़े अटकाये गये थे। जिसे वर्तमान सरकार ने दूर कर निर्माण कार्य पूरा करवाया है। इधर, विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डैहर के लिए एम्बुलैंस सुविधा को भी हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि एम्बुलैंस सुविधा मिलने से डैहर के लोगों की लम्बे समय से चल रही मांग पूरी हुई है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!