3 माह और 13 दिन बाद डैम में तैरता मिला लापता बिजली बोर्ड कर्मी का शव

Edited By Vijay, Updated: 19 Apr, 2020 06:18 PM

after 3 months and 13 days the deadbody of the employee found floating in dam

करीब 3 माह और 13 दिन से लापता बिजली बोर्ड कर्मचारी का शव चकलू डैम के पास बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को डैम से बाहर निकाल कर कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है। मृतक की पहचान जितेंद्र चौधरी (45) पुत्र महेश चंद निवासी मोहल्ला चौगान के...

चम्बा (ब्यूरो): करीब 3 माह और 13 दिन से लापता बिजली बोर्ड कर्मचारी का शव चकलू डैम के पास बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को डैम से बाहर निकाल कर कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है। मृतक की पहचान जितेंद्र चौधरी (45) पुत्र महेश चंद निवासी मोहल्ला चौगान के रूप में की गई है जोकि 7 जनवरी को घर से ड्यूटी पर चम्बा गया हुआ था लेकिन लौटकर घर नहीं आया। परिजनों ने उसकी हर जगह तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। उसके बाद 8 जनवरी को उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई गई थी। पुलिस उसे ढूंढ रही थी लेकिन पुलिस को भी उसका पता लगाने में कामयाबी नहीं मिल पाई।

रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि चकलू डैम में एक शव तैर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को निकालकर उसकी शिनाख्त की गई। शव गल-सड़ चुका था। पुलिस ने गुमशुदा की रिपोर्ट के अनुसार परिजनों को सूचित किया। परिजनों ने कपड़ों से व्यक्ति की पहचान की। एसपी डॉ. मोनिका ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है और मामले की जांच कर रही है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!