हिमाचल में बारिश की पूर्व संभावना पर विभागों को एडवाइजरी जारी

Edited By Vijay, Updated: 21 Aug, 2018 10:31 PM

advisory to departments on the pre chances of rain in himachal

बारिश की पूर्व संभावनाओं को लेकर सरकार ने पहले से सभी विभागों को एडवाइजरी जारी कर आपदा से निपटने के लिए सभी इंतजाम करने को कहा है।

शिमला: बारिश की पूर्व संभावनाओं को लेकर सरकार ने पहले से सभी विभागों को एडवाइजरी जारी कर आपदा से निपटने के लिए सभी इंतजाम करने को कहा है। अतिरिक्त मुख्य सचिव मनीषा नंदा की ओर से सभी विभागों को यह एडवाइजरी जारी की गई है। आपदा प्रबंधन विभाग को सरकार ने पहले से सभी इंतजाम करने को कहा है। प्रदेश में 3 दिन तक भारी बारिश का पूर्वानुमान है, ऐसे में सभी विभागों को अलर्ट कर दिया गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछेक स्थानों पर 22, 23 व 25 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, ऐसे में प्रदेश सरकार ने पूर्व प्रबंध करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

बीते सप्ताह बारिश से 1000 सड़क मार्ग हुए थे बाधित
बीते सप्ताह प्रदेशभर में हुई भारी बारिश से जहां करीब 1000 सड़क मार्ग बाधित हुए थे, उसको देखते हुए सभी उपमंडलाधिकारियों को भी अपने-अपने क्षेत्र में पहले से इंतजाम करने के लिए कहा गया है। मंगलवार को भी प्रदेश के कुछ एक क्षेत्रों में हल्की बारिश दर्ज की गई है। शिमला और धर्मशाला में इस दौरान बहुत हल्की बारिश दर्ज की गई है, वहीं प्रदेश के कुछेक क्षेत्रों में देर शाम बारिश का सिलसिला जारी रहा। आने वाले एक सप्ताह तक विभाग ने प्रदेशभर में बारिश की संभावना जताई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!