शीतकालीन विधानसभा सत्र की तैयारियों में जुटा प्रशासन, इस दिन होगी Review Meeting

Edited By Vijay, Updated: 21 Nov, 2018 06:08 PM

administration in preparations for winter assembly session

धर्मशाला के तपोवन में 10 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक चलने वाले शीतकालीन विधानसभा सत्र की तिथि की घोषणा के बाद तैयारियां शुरू हो गईं हैं। इसके चलते विभागों द्वारा विधानसभा की सजावट व साफ-सफाई शुरू कर दी गई है। साल के 11 महीने सुनसान रहने वाला तपोवन...

धर्मशाला (जिनेश): धर्मशाला के तपोवन में 10 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक चलने वाले शीतकालीन विधानसभा सत्र की तिथि की घोषणा के बाद तैयारियां शुरू हो गईं हैं। इसके चलते विभागों द्वारा विधानसभा की सजावट व साफ-सफाई शुरू कर दी गई है। साल के 11 महीने सुनसान रहने वाला तपोवन स्थित विधानसभा भवन एक बार फिर से राजनीति की तपिश से तपने वाला है।
PunjabKesari


सरकार से शिलान्यास करवाने की योजना

जिला प्रशासन की मानें तो विधानसभा सत्र के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसमें साफ-सफाई व रंग-रोगन का कार्य जोरों से चला हुआ है। इसके अतिरिक्त धर्मशाला से तपोवन तक के सड़क मार्ग को भी चकाचक किया जा रहा है। 6 दिन तक चलने वाले इस विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान जिला प्रशासन ने सरकार से शिलान्यास करवाने की योजना भी बनाई है।
PunjabKesari


24 नवम्बर को होगी रिव्यू मीटिंग

जिला प्रशासन ने इस मर्तबा 24 नवम्बर को रिव्यू मीटिंग रखी है, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा हो रही सत्र की तैयारियों  जिसमें खाने-पीने, यातायात व अन्य विषयों पर चर्चा होगी। जिला प्रशासन द्वारा इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि जनता को इस सत्र में किसी प्रकार की परेशानी न हो। यह जानकारी डी.सी. कांगड़ा संदीप कुमार ने दी है।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!