आचार संहिता लगते ही हरकत में आया प्रशासन, उपलब्धियों से भरे होर्डिंग हटाए

Edited By Punjab Kesari, Updated: 12 Oct, 2017 07:23 PM

administration in action during applicable code of conduct  removed hoardings

वीरवार को आदर्श चुनाव आचार संहिता के लागू होते ही जिला कांगड़ा के अंतर्गत आते विभिन्न स्थानों पर प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए सरकार की उपलब्धियों का बखान करते होर्डिंग्स को हटाने की कवायद आरंभ कर दी है....

कांगड़ा: वीरवार को आदर्श चुनाव आचार संहिता के लागू होते ही जिला कांगड़ा के अंतर्गत आते विभिन्न स्थानों पर प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए सरकार की उपलब्धियों का बखान करते होर्डिंग्स को हटाने की कवायद आरंभ कर दी है, वही विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा भी जो होर्डिंग्स व बैनर प्रदर्शित किए गए हैं उन्हें भी हटाने का कार्य आरंभ कर दिया गया है। जानकारी अनुसार पालमपुर, बैजनाथ, सुलह तथा जयसिंहपुर में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के 17 होर्डिंग हटा दिए गए हैं। पालमपुर में नगर परिषद के कर्मचारी इस प्रक्रिया में जुट गए हैं। उधर आदर्श चुनाव संहिता लागू होते ही सैक्टर ऑफिसर तथा वीडियो सर्विलैंस टीमें भी सक्रिय हो गई हैं। 
PunjabKesari
नूरपुर व इंदौरा में भी हटाए फ्लैक्स बोर्ड
उधर, एस.डी.एम. नूरपुर आबिद हुसैन सादिक ने जानकारी देते हुए बताया कि नूरपुर व इंदौरा उपमंडल के सभी विभागों को इस संदर्भ में सूचना प्रेषित कर दी गई है। उक्त सूचना के अनुसार शुक्रवार शाम 4 बजे तक सभी दलों व निवर्तमान सरकार के फ्लैक्स बोर्ड उतारे जाने को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!